Uncategorized
कलेक्टर ने श्रीमती रामकुंवर बाई को सौंपा 30 लाख रूपये का चेक
धमतरी. कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने आज अपने कक्ष में जिले के ग्राम छाती निवासी श्रीमती रामकुंवर बाई को 30 लाख रूपयेे का चैक सौंपा। इस अवसर पर बैंक प्रबंधक एक्सीस बैंक अंकित जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि एक्सीस बैंक और सरकार के मध्य अनुबंध है कि देश की सुरक्षा में काम करने वाले कर्मचारियों की मृत्यु अगर किसी दुर्घटना में हो जाती है, तो उसे बैंक की ओर से 30 लाख रूपये तक का क्लेम दिया जाता है। इसी के परिपेक्ष्य में आज श्रीमती रामकुंवर बाई को 30 लाख रूपये का चेक प्रदान किया जा रहा है। कलेक्टर श्री रघुवंशी ने श्रीमती रामकुंवर बाई से बातचीत की और कहा कि जो अपने बेटे को खोया है, उसकी भरपाई करना मुश्किल है, लेकिन इन पैसों से जीवन का राह आसान हो जायेगी। उन्होंने इन पैसों का सदुपयोग करने की समझाईश दी।