धमतरी के खराब व बदहाल सडको को लेकर स्थाई समाधान हेतु छत्तीसगढीया क्रांति सेना ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
धमतरी. नगर निगम से लेकर धमतरी विधान सभा की लगभग सभी सडके खराब हालत में है। विभाग के लापरवाह और सुस्त अधिकारी की वजह से सडक में बने गडढो में पानी भर गया है जिससे पता ही नही चलता है कि कहा पर गडढा है और कहा पर नही ,ओवरलोड हाईवा और महाराष्ट्र नागपुर से बड़ी बड़ी गाड़ियों सप्लाई की वजह से सडक पर बने इन गडढो का आकार लगातार बढता जा रहा आय दिन इन गडढो में कोई न कोई गिर रहा और कई तो भयानक रुप से मौत के मुंह में समा गये है। आस पास के क्षेत्रों के लोंग जीवन व्यापन के लिए सामग्री आदि के लिए धमतरी पर निर्भर है जिसके लिए उन्हे धमतरी आना पड़ता है,सभी नागरिक धमतरी के बदहाल सबको से परेशान हैं। इन्ही सडकों से स्कूली बच्चे व भारी वाहन भी गुजरते है खराब सबको से कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है। धमतरी में दोनों ही केन्द्रीय पार्टी के जनप्रतिनिधि चुन कर आए किन्तु किसी ने भी इन खराब सडको को बनवाने में ध्यान नहीं दिया। हमेशा विभाग व्दारा लापरवाही बरती जाती है। सडक के गडढो को भरने के नाम पर खानापुर्ति करते हुए धूल मिट्टी को डाल दिया जाता है जोकि एक से दो दिन मे फिर से खराब हो जाती है। इस विभाग में जिम्मेदार अधिकारी 8-9 सालो से कुर्सी से चिपक कर बैठे है। छत्तीसगढीया क्रांति सेना ने ज्ञापन में 15 दिवस के अंदर खराब सडको का निरक्षण कर इन सडको का स्थाई समाधान कर सडको निर्माण करवाया जाने का निवेदन किया है, और यह भी बताया है की ऐसा ना किये जाने पर छत्तीसगढीया क्रांति सेना अपना तेवर दिखाते हुए उग्र आंदोलन करेगी।ज्ञापन देने वालो में छत्तीसगढीया क्रांति सेना जिला अध्यक्ष धमतरी, निखलेश देवान साहू, चित्ररेखा देवदास,जयप्रकाश सिन्हा, देवा डहरिया,भूपेन्द्र , सुमित देवदास, भास्कर शांडिल्य, मोहन यादव, हर्ष मानिकपुरी, सुरेश मंडावी, शंकर नेताम एंव छत्तीसगढीया क्रांति सेना धमतरी के अन्य सेनानी उपस्थित रहे।