Uncategorized
विधायक व महापौर ने सीबीएसई 12वीं के जिला टॉपर आदित्य के निवास पहुंचकर दी बधाई
धमतरी। सीबीएसई 12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित किये गये जिसमें धमतरी जिले से घड़ी चौक स्थित किरण ज्वेलर्स के संचालक ललित बरडिय़ा के सुुपुत्र आदित्य बरडिय़ा ने 95.6 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि पर छात्र आदित्य व उनके परिवार को बधाई देने विधायक ओंकार साहू, महापौर विजय देवांगन व शहर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष आकाश गोछला पहुंचे। उन्हें आदित्य को पुष्प गुच्छ भेंटकर उज्वल्ल भविष्य की शुभकामनाएं दी।