सीबीएसई माध्यम में पूरे जिले में सबसे अच्छा रहा डीपीएस स्कूल का परीक्षा परिणाम
10वीं व 12वीं बोर्ड के सभी छात्र-छात्राएं हुए अच्छे अंको से उत्तीर्ण
12वीं के आदित्य बरडिय़ा ने पूरे जिले में प्रथम स्थान बनाकर किया डीपीएस परिवार को गौरान्वित
धमतरी । सीबीएसई 10वीं व 12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित किये गये जिसमें धमतरी जिले के सांकरा स्थित डीपीएस स्कूल का परीक्षा परिणाम शत- प्रतिशत रहा। डीपीएस स्कूल का परीक्षा परिणाम सीबीएसई माध्यम में पूरे जिले में सबसे अच्छा रहा। स्कूल के डायरेक्टर धीरज अग्रवाल, श्रीमती निधि अग्रवाल के मार्गदर्शन में परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। कक्षा 12 वीं में 61 विद्यार्थी थे। सभी उर्तीण हुए। कामर्स के आदित्य बरडिय़ा 95.6 अंक लेकर प्रथम स्थान पर रहे। आदित्य जिला टॉपर बने हैं।
बता दे कि डीपीएस के बायोलॉजी संकाय में रिया चोपड़ा ने 92.2 प्रतिशत प्रथम, स्नेहा रामरचानी 91 प्रतिशत द्वितीय, अमीना 87 प्रतिशत तृतीय रही। गणित संकाय में अर्हम लुकंड़ 91.4 प्रतिशत प्रथम, विधि अग्रवाल 82.4 प्रतिशत द्वितीय, संकल्प तिवारी 81.6 प्रतिशत तृतीय रहे। कॉमर्स संकाय में आदित्य बरडिय़ा 95.6 प्रतिशत प्रथम, दूसरे स्थान पर प्राची गोयल 92.8 प्रतिशत और तीसरे स्थान पर शिखर केला 92.4 प्रतिशत रहे। वहीं भूमि पारेख ने 91.6 प्रतिशत अंक अर्जित किये। वहीं 10वीं में 77 विद्यार्थी थे। शत प्रतिशत परिणाम रहा। प्रथम धैर्य चंद्राकर 94 प्रतिशत, द्वितीय नैतिक जैन 91 प्रतिशत, तृतीय स्नेहा जैन 90.4 प्रतिशत और गौरव महावर 90.4 प्रतिशत, चतुर्थ आदिति सोनी 90.2 प्रतिशत, पांचवे स्थान पर पूर्विशा गोलछा 90 प्रतिशत, परी गौरी ने 90 प्रतिशत रहे । छात्र-छात्राओं की इस उपलब्धि पर कूल के डायरेक्टर धीरज अग्रवाल, श्रीमती निधि अग्रवाल, प्राचार्य संजीव सिंह चौहान व स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी शैलेज बाजपेयी ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।
बेहतर शिक्षा के साथ सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास व बच्चों को संस्कारवान बनाना उद्देश्य
परीक्षा परिणाम आने के पश्चात स्कूल के डायरेक्टर धीरज अग्रवाल व श्रीमती निधि अग्रवाल ने कहा कि देहली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) का उद्देश्य छात्रों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के साथ ही उनका सम्पूर्ण शारीरिक, मानसिक विकास करना है। इसलिए स्कूल में बेहतर शिक्षण कार्यो के साथ ही अन्य गतिविधियों पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है। डीपीएस धमतरी का परीक्षा परिणाम उम्मीद के अनुरुप रहा। भविष्य में भी पालकों अभिभावकों के बेहतर शिक्षा व व्यक्तित्व विकास व बच्चों को संस्कारवान बनाने की उम्मीदों पर खरा उतरने हर संभव प्रयास करते रहेंगे।