Uncategorized
आदित्य बरडिय़ा ने किया जिले में टॉप, परिजनों में हर्ष
धमतरी। सीबीएसई 10वीं व 12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित किये गये जिसके पश्चात जैसे ही डीपीएस धमतरी के कक्षा 12वीं के कॉमर्स संकाय के छात्र आदित्य बरडिय़ा ने अपना परीक्षा परिणाम देखा खुशी से झूम उठे। उन्होंने 95.6 प्रतिशत अंक अर्जित कर जिले में प्रथम स्थान हासिल किया। अपने पुत्र के इस उपलब्धि पर घड़ी चौक स्थित किरण ज्वेलर्स के संचालक ललित बरडिय़ा, माता श्रीमती मोना बरडिय़ा, दादा झुमरलाल बरडिय़ा, बड़े पिता विनोद बरडिय़ा, भाई रौनक बरडिय़ा सहित सम्पूर्ण बरडिय़ा परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सभी ने अपने लाडले के इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।