हमर चिन्हा सुरमयी महफिल का दूसरी बार आयोजन, सुर-सरिता में संगीत प्रेमियों ने लगाया गोता
ऐसा आयोजनो से प्रतिभाओं को मिलता है हुनर दिखाने का मौका - हरख जैन
छत्तीसगढ़ के स्टार ग्रुप द्वारा हमर गीत हमर चिन्हा सुरमयी महफिल का दूसरी बार आयोजन किया गया।संगीत कार्यक्रम की प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम मे श्याम यदु,अजय कुलकर्णी,अजय साहू, हरख जैन (पप्पू), दर्शन सिंह,वर्षा तोड़ेकर,शीला पटनायक ,नोमिन साहू पार्षद, भारती गंजीर , सुनीता आर्य आदि सहित अन्य कलाकारों रायपुर बलोदा बाजार , बिलासपुर, बालोद , नारायणपुर आदि के स्टार मेकर ऐप ग्रुप गायकों द्वारा गीत संगीत की मनमोहक प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम में मोर छैयां भुइयां फेम एक्टर दीपक कुमार ने विशेष भेंट देकर कार्यक्रम की सराहना की। इस अवसर पर हरख जैन पप्पू ने ऐसे आयोजनों की सराहना की।जिससे प्रतिभाओं को अपना हुनर दिखाने मौका मिलता है ।श्याम यदु,अजय साहू,दर्शन सिंह ने कलाकारों का उत्साह वर्धन करते हुए व्यवस्था संभाली।धमाका जब स्टेज पर गायकी का हुआ तो पूरा सभागार तालियों से गूंज उठा। मौका था स्टार मेकर ऐप के फैमिली सिंगर्स के एकत्र होकर सभागार में आयोजित एक दिवसीय सांस्कृतिक आयोजन का। होटल वेलकम वी आई पी रोड के कार्यक्रम में कलाकारों ने सोलो, डुएट व ग्रुप डांस के साथ सिंगिंग की परफॉर्मेंस देकर लोगों को आनंदित कर दिया। कार्यक्रम का प्रारंभ माता सरस्वती,गणेश जी के धूप दीप प्रज्वलन से प्रारंभ हुआ।कार्यक्रम में सबने अपनी गायकी के हुनर से भी साथी कलाकारों को खूब प्रभावित किया। सभी ने अलग अलग नए पुराने गीतों को प्रस्तुत कर, गाना सुनाकर खूब तालियां बटोरीं।छत्तीसगढ़ी गीतों की प्रस्तुति पर सभी थिरकने लगे।एक से बढ़कर एक नए पुराने गीतों की एकल और युगल प्रस्तुति दी।हर कलाकार ने अपने अनूठे स्टाइल और प्रतिभा के साथ दर्शकों का मन मोह लिया और अपने परफोर्मेन्स से साथियों पर अनूठी छाप छोड़ी।सभी ने पुनः शीघ्र और कार्यक्रम आयोजन कर मिलने की कामना की।