मुख्य अतिथि विधायक अजय चन्द्राकर की उपस्थिति में सम्पन्न में हुई कुरुद में अंतर्राज्यीय बैडमिंटन प्रतियोगिता
अंतर्राज्यीय बैडमिंटन प्रतियोगिता कुरूद का आयोजन बैडमिंटन व्यास क्लब द्वारा किया गया. मुख्य अतिथि अजय चन्द्राकर पूर्व केबिनेट मंत्री एवं विधायक कुरूद के करकमलों से संपन्न हुआ.मंच में अतिथिगण रविकान्त चन्द्राकर पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत कुरूद, भानु चन्द्राकर नेता प्रतिपक्ष नगर पंचायत कुरूद, कृष्णकांत साहू भाजपा मंडल अध्यक्ष कुरूद, समस्त अतिथियों में राजकुमार चैनवानी, अनिल चन्द्राकर, राजू शर्मा, दीपक बैस, अरुण केला, सुरेश अग्रवाल, सुरेश वर्धयानी, घनश्याम देवांगन, दीपक अग्रवाल, सहित व्यास क्लब कुरूद के समस्त पदाधिकारीगण, खिलाड़ी एवं खेल प्रेमियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ. भव्य आयोजन मे कुरूद शहर में खेल जगत से जुड़े कुरूद के तीनों बड़े स्टेडियम और ओपन थियेटर की सौग़ात मुख्य अतिथि अजय चन्द्राकर द्वारा खिलाड़ियों को उपलब्ध कराया गया है.उक्त जानकारी भानु चन्द्राकर, नेता प्रतिपक्ष नगर पंचायत कुरूद, ज्योति चन्द्राकर, पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत कुरूद ने दी.