जानकी गुप्ता डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट ध्येय में सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष और मौली एरिया कॉन्फ्रेंस में संजीवनी अध्यक्ष के खिताब और अवॉर्ड से नवाजी गई
सत्र 2024 में ऑल इंडिया लीनेस क्लब अध्यक्ष लीनेस जानकी गुप्ता डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट ध्येय में डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट दीपा घई द्वारा सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष और मौली एरिया कॉन्फ्रेंस में एरिया ऑफिसर माला शुक्ला के द्वारा संजीवनी अध्यक्ष के खिताब और अवॉर्ड से नवाजी गई.जानकी गुप्ता ने बताया कि देश के सबसे बड़ी महिलाओं की सेवाभावी संस्था है। इसमे देश के 25 स्टेट्स शामिल हैं,। जो की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी सेवाऐं दे रही है.ऑल इंडिया लीनेस क्लब्स के अंतर्गत आने वाले छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी डिस्ट्रिक्ट सीएम -1 संपदा जिन्हें 11 एरिया में बांटा गया है,एरिया -7 जिसके अंतर्गत आने वाले राजनांदगांव,भिलाई,धमतरी, बेमेतरा, कांकेर, डोंगरगांव के सेवा कार्यों के मुल्याकंन हेतू राजनांदगांव होटल राज इम्पिरियल में एरिया काॅनफ्रेस मौली का भव्य आयोजन, लीनेस माला शुक्ला द्वारा किया गया। साथ ही,डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट आदरणीय दीपा जी घई की आधिकारिक यात्रा तथा एरिया विजिट भी करवाई गई।जिसमें इसमें डिस्ट्रिक्ट के शीर्ष नेतृत्व शामिल हुए, डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट दीपा घई चीफ़ गेस्ट ,डिस्ट्रिक्ट चीफ एडवाइजर अंजू कटारे स्टार ऑफ द डे थी गेस्ट ऑफ ऑनर वाइस डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट रश्मि अग्रवाल ,पास्ट मल्टिपलअध्यक्ष रत्ना ओस्तवाल,पास्ट मल्टिपल प्रेसिडेंट मृदुला रोजिंदार,पास्ट डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट ली.मंजू कौशिक, पास्ट डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट तृप्ता कौर कोम्बो ,डिस्ट्रिक्ट सचिव नूतन गंधोक ,डिस्ट्रिक्ट पी.आर.ओ लीनेस लता चौधरी,डिस्ट्रिक्ट ग्रिटर रश्मि ताम्रकार, पास्ट मल्टिपल सचिव शारदा तिवारी उपस्थिति रही ,जिनके द्वारा ,धमतरी अध्यक्ष जानकी गुप्ता को संजीवनी अध्यक्ष ,सचिव नीता नेताम का वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज होने पर ,यशोदा सोनकर का महिला सशक्तिकरण प्रेरणा श्रोत का अवॉर्ड प्रदान किया गया.एरिया एडवाइजर सरोज जैन, एरिया सचिव शोभा चौरसिया , पूर्व एरिया ऑफिसर, पूर्व क्लब अध्यक्ष, 6 क्लबों के सभी माइक्रो चेयरपर्सन, चेयरपर्सन पीएसटी तथा लीनेस सदस्य शामिल हुए.डिस्ट्रिक्ट स्लोगन समर्पण संग सेवा के साथ हर्षोल्लास के बीच सफलतम एरिया काॅन्फेन्स सम्पन्न हुई.डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट दीपा घई ने एरिया -7 के सभी क्लबों के सेवा कार्यों की सराहना की ।