दो मंदिरो का ताला तोड़कर की गई दानपेटी में रखे लगभग 31 हजार की चोरी
पोटियाडीह के श्री अमरेश्वर व मुजगहन के पंचमुखी हनुमान मंदिर में हुई चोरी
सूने मकान में आलमारी का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात सहित नगदी ले उड़ा चोर
धमतरी. जिले में चोरी की वारदात थम नहीं रही है। चोर सूने मकानों, दुकानों के साथ ही धार्मिक स्थल में भी चोरी को अंजाम दे रहे है। दो मंदिरो में चोरी की वारदात हुई है। अर्जुनी थानान्तर्गत 7 मई को पोटियाडीह में स्थित श्री अमरेश्वर मंदिर का ताला तोड़कर अज्ञात चोर द्वारा दानपेटी में रखे लगभग 15 हजार की चोरी की गई है। जिस पर अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 454, 380 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। इसी प्रकार 6 मई को ग्राम मुजगहन स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में भी मंदिर का ताला तोड़कर दानपेटी में रखे लगभग 16 हजार रुपये को चुराया गया है। पता तलाशी व सला-मशविरा के बाद थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसी प्रकार मगरलोड थानान्तर्गत ग्राम दुधवारा निवासी कुमार खुटें के सूने मकान में 9 मई की रात्रि अज्ञात चोर द्वारा प्रवेश कर आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात कीमती लगभग 45 हजार सहित नगदी 4 हजार को चुरा ले गया। प्रार्थी ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 454, 380 के तहत अपराध पंजीबद्ध कराया है। सिटी कोतवाली थानान्तर्गत दिलीप महार ने आरोपी तीरथ तिवारी के खिलाफ धारा 294, 323, 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कराया है कि अटल आवास रामपुर वार्ड पर आरोपी द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्के व ईंट के टुकड़े से मारपीट कर चोट पहुंचाया है।
27 के खिलाफ की गई प्रतिबंधात्मक व मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई
कानून व्यवस्था को बेहतर बनाये रखने के उद्देश्य एसपी आंजनेय वाष्र्णेय के मार्गदर्शन में जिले के सभी थाना चौैकियों द्वारा असामजिक तत्वों व आदतन अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में 13 मई को थाना मगरलोड में 4, सिटी कोतवाली में 4, कुरुद में 5 लोगो खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की गई। साथ ही मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मेचका पुलिस द्वारा 1 व यातायात शाखा द्वारा 13 व्यक्तियों पर कार्रवाई की गई।