सुनील पाल की कॉमेडी और विकल्प मेहता की मिमिक्री का लुफ्ट लेंगे कुरूदवासी
अजय फाउंडेशन का एक और शानदार आयोजन 3 को
कुरूद:- कुरुद शहर में हंसी का तूफान आने वाला है। 3 नवंबर को भाई दूज के पावन पर्व पर, हास्य जगत के दो दिग्गज कलाकार सुनील पाल और विकल्प मेहता कुरुद में एक मनोरंजक शाम का आयोजन करने आ रहे हैं। 3 नवंबर को शाम 7 बजे, अजय एजुकेशन एंड हेल्थ फाउंडेशन में होने वाले इस कार्यक्रम में सभी नगर वासी सुनील पाल के मजेदार जोक्स और विकल्प मेहता की अक्षय कुमार की जबरदस्त मिमिक्री का लुत्फ उठा सकते हैं।बॉलीवुड और टेलीविजन के जाने माने कलाकार सुनील पाल, जो फिल्मों के साथ साथ”ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैंपियन” रह चुके हैं साथ ही और 51 से अधिक स्टैंडअप शो कर चुके हैं। अपनी हास्य कला से सबको मंत्रमुग्ध करेंगे। वहीं, विकल्प मेहता, जो अक्षय कुमार की बेहतरीन मिमिक्री के लिए जाने जाते हैं। अक्षय कुमार के अंदाज भरी अपनी अदाकारी से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। यह कार्यक्रम कुरुदवासियों के लिए एक अनूठा अवसर है, जब वे अपने शहर में ही इन दो प्रतिभाशाली कलाकारों को एक साथ देख सकेंगे। अजय एजुकेशन एंड हेल्थ फाउंडेशन द्वारा आयोजित यह शाम निश्चित रूप से यादगार साबित होगी। जिसमें अपने परिवार और दोस्तों के साथ आएं और इस हास्य से भरपूर शाम का आनंद लें। कार्यक्रम की तैयारियों में अजय फाउंडेशन के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, उपाध्यक्ष अभिषेक बैंस, सचिव इमरान बेग, कोषाध्यक्ष मलय चंद्राकर,लक्ष्मीकांत साहू, प्रसन्न नायडू, शुभम बैंस,खेमराज सिन्हा,पावस चंद्राकर , सुशासन आमदे आदि जुटे हुए है।