सार्थक में समुद्र मंथन और लक्ष्मी अवतरण के प्रसंग का नाट्य प्रदर्शन कर धूमधाम से मनाई गई दीपावली
सहयोगी मदन लुनावत का सार्थक संस्था ने किया समादर
स्मिता जैन ने एक सार्थक की विशेष बच्ची की मां के इलाज के लिए सहयोग राशि भेंट की
मानसिक दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र सार्थक स्कूल में दीपावली उत्सव बड़े धूम धाम से मनाया गया ।
इस अवसर पर समाजसेवी मदन लुनावत, शशि लुनावत एवं स्मिता निलेश जैन,विशेष बच्चों के साथ दीवाली मनाने सार्थक स्कूल आए ।बच्चों ने अभिनंदन गीत गाकर उनका उत्साहपूर्ण स्वागत किया। उसके पश्चात बच्चों ने समुद्र मंथन के प्रसंग की, लघु नाटिका के रूप में सुंदर प्रस्तुति दी। जिसमें हर्षिता गजेंद्र, माता लक्ष्मी के रूप में, प्राची सोनी, कुबेर भगवान, और निखिल जैन, विनित बघेल, ईशु बनपेला, कुलदीप बंजारे,पंकज मंधान, यज्ञदत्त साहू , अर्जुन चक्रधारी, एकलव्य पटेल , ने देवगण और असुरों की वेशभूषा में इस नाटिका में बहुत आकर्षक तरीके से, अपनी अपनी भूमिका निभाई ।समुद्र मंथन में लक्ष्मी जी के अवतरण पश्चात देवगणों ने उनका स्वागत कर उनको आसन में विराजित किया और उनके साथ कुबेर देव जी को बिठाकर ,आरती गाकर लक्ष्मी माता की स्तुति की।
उसके पश्चात सार्थक की अध्यक्ष डॉ. सरिता दोशी ने बताया कि, मदन लुनावत जी के द्वारा खपरी ग्राम से आने वाली एक बच्ची वत्सला के नियमित स्कूल आने जाने के लिए विगत चार वर्षों ऑटो का किराया प्रतिमाह प्रदान किया जा रहा है। इस विशेष सहयोग के लिए,सार्थक के संरक्षक मदनमोहन खंडेलवाल ने उनका शाल श्रीफल से अभिनंदन किया ।
इसी अवसर पर वत्सला की मां ओमेश्वरी को हृदय सम्बंधित बीमारी में मदद के लिए अतिथि स्मिता निलेश जैन ने सहयोग राशि भेंट की। सार्थक स्कूल में आए हुए अतिथियों ने बच्चों की सराहना करते हुए कहा कि, ये बच्चे बहुत समझदार और होशियार हैं और इनकी अनुशासनशीलता इन्हें विशेष बनाती है। मदन लुनावत ने काव्य पंक्तियों के द्वारा बच्चों को मोटिवेशनल उद्बोधन दिया। और कहा प्रशिक्षकों द्वारा बच्चो को जो ट्रेनिंग दी जा रही है उस मेहनत का फल आज लक्ष्मी अवतरण की प्रस्तुति में फलीभूत हो रहा है।सचिव स्नेहा राठौड़ ने बताया कि , डांस एवं संगीत की प्रशिक्षक स्वीटी सोनी, संगीत प्रशिक्षक देविका दीवान और वरिष्ठ प्रशिक्षक मैथिली गोड़े के निर्देशन में बच्चे पहले से काफी बेहतर परफॉर्म करने लगे है। उन्होंने अतिथियों के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया। तीनों अतिथियों, प्रशिक्षकों और सार्थक के सदस्यों ने बच्चों के हाथ पकड़कर दीए जलवाए फिर सबने खुश होकर एक दूसरे को हैप्पी दीवाली कहा।अंत में सभी बच्चों को दीपोत्सव की खुशी में मिठाई खिलाकर स्वल्पाहार कराया गया।इस कार्यक्रम में सुभाष मलिक, मैथिली गोड़े, स्वीटी सोनी, सीमा सोनी,आरती सोनी, सुनैना गोड़े, सखीना बाघमारे,नम्रता बाघमारे और अन्य पालक उपस्थित थे।