Uncategorized
5 नवम्बर को कुरूद में होगा एम पी थियेटर का भूमिपूजन
कुरूद विधायक अजय चन्द्राकर के अनुशंसा पर राज्य के भाजपा सरकार द्वारा कुरूद नगर में कलाजगत को समर्पित करने कुरूद शहर में एम पी थियेटर का भूमिपूजन कार्यक्रम शासन प्रशासन द्वारा सांसद-विधायक के मुख्य आतिथ्य एवं अतिथियों के करकमलों से राज्योत्सव के पावन अवसर पर 5 नवंबर दिन मंगलवार को शाम 4 बजे स्थान वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के बाजू कुरूद मे आयोजित होने जा रहा है.उक्त जानकारी भानु चन्द्राकर, नेता प्रतिपक्ष नगर पंचायत कुरूद ने दी है.