Uncategorized
मगरलोड पुलिस ने किया एक सटोरिये को गिरप्तार, सट्टा पट्टी और 1640 रूपये जप्त
धमतरी मुखबीर से सूचना मिली की ग्राम बेलोरा मोहदी रोड जंगल किनारे एक व्यक्ति सट्टा खेला रहा है कि तस्दीक व वैधानिक कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी मगरलोड स्टॉफ के साथ रवाना हुए थे मुखबिर के बताये अनुसार वहां जा के संदेही संतराम भारती पिता स्व.गुलाब राम भारती 50 साल मोहदी थाना मगरलोड, जिला धमतरी को पकड़कर विधिवत तलाशी उपरांत आरोपी के कब्जे से नगदी रकम 1640 रूपये एवं सट्टा पट्टी,एक इस्तेमाली मोबाइल कीमती 4000 एवं डाट पेन,जुमला कीमती 5640 रूपये जब्त किये जप्त थाना मगरलोड में अपराध क्रमांक 91/24 धारा 4 (क) जुआ एक्ट के तहत् विधिवत कार्यवाही की गई।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मगरलोड निरी.राजेश जगत, प्रआर. बिरेन्द्र चंद्राकर आर. नवीन टंडन, गोविंदा धृतलहरे, धर्मेंद्र सोरी, राजेंद्र कतलम
का योगदान रहा