शांतिपूर्वक पदयात्रा करने वालो को पुलिस द्वारा रोकना लोकतंत्र में जनता के अधिकारों का है हनन-रामू रोहरा
भाजपा प्रदेश मंत्री ने किया कांग्रेस जिलाध्यक्ष के बयान पर किया पलटवार,कहा जनता को बरगलाना करे बंद,बजट में शामिल होने मात्र से नहीं मिल जाती स्वीकृति
पदयात्रा को रोकने पूरा पुलिस- प्रशासनिक तंत्र हुआ दर्री में जमा, मांगे पूरी नहीं हुई तो जल्द होगा वृहद् आंदोलन
धमतरी. भाजपा प्रदेश मंत्री रामू रोहरा ने कहा कि कोलियारी खरेंगा दोनर जोरातराई मार्ग निर्माण की मांग सालो से हो रही है लेकिन अब तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया ऐसे में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं और आवागमन में हो रही परेशानियों से त्रस्त होकर ग्रामीणों द्वारा आज सड़क संघर्ष समिति के बैनर तले जन आंदोलन सड़क सत्याग्रह पदयात्रा,कोलियारी से निकाली गई जो कि रायपुर विधानसभा तक पदयात्रा कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौपती और हकीकत का आइना दिखाती लेकिन जनता के इस आंदोलन से भूपेश सरकार घबरा गई और आंदोलन को कुचलने के उद्देश्य से ग्राम दर्री में आंदोलनकारी पदयात्रियों को बल पूर्वक रोक लिया गया.वैसे किसी शिकायत या परेशानी पर पुलिस व प्रशासन को जनता तलाशते रह जाती है लेकिन जब भूपेश सरकार के खिलाफ और जनहित की मांगो को लेकर आंदोलन हुआ तो पूरा पुलिस विभाग और प्रशासनिक तंत्र एक ही जगह पर आंदोलन को ख़त्म कराने एकत्रित हो गया.आंदोलन को ख़त्म कराने पुलिस प्रशासन द्वारा पदयात्रियों को हिरासत में भी लिया गया फिर बढ़ते दबाव को देखते हुए उन्हें रिहा किया गया.रामू रोहरा ने आगे कहा कि जनता में भूपेश सरकार के प्रति भारी आक्रोश है.पूर्व में कुछ कांग्रेसियो द्वारा उक्त सड़क निर्माण के लिए बिना स्वीकृति श्रेय की राजनीति की जा चुकी है.वंही वर्तमान में भी जनता को बरगलाया जा रहा है कांग्रेस जिलाध्यक्ष कहते है कि कोलियारी-खरेंगा-दोनर और जोरातराई मार्ग बजट में शामिल किया गया है और 87 करोड़ रुपये से निर्माण कार्य होगा.लेकिन उन्हें यह पता होना चाहिए कि मात्र बजट में शामिल होने से स्वीकृति नहीं मिल जाती.ऐसे में एक बार फिर जनता को झूठ की पुड़िया थमाया जा रहा है.आज के आंदोलन को प्रशासनिक तंत्र द्वारा दबाने का प्रयास किया गया लेकिन जनता में आक्रोश उबल रहा है.ऐसे में जल्द ही मांग पूरी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन होगा.शांतिपूर्वक पदयात्रा कर रहे लोगो को पुलिस द्वारा रोका गया जो कि अनुचित है अब भूपेश राज में अब लोकतंत्र में जनता से अपनी बातो मांगो को रखने का अधिकार छिना जा रहा है.सालो से जनता की मांग को भूपेश सरकार द्वारा पूरा नहीं किया गया है और अब जब जनता जाग चुकी है तो हिटलरशाही पर सरकार उतर आई है.ऐसे में भविष्य में वृहद् स्तर पर आंदोलन होगा. खदानों में अवैध खनन परिवहन से सड़के पूरी तरह ख़राब हो चुकी है पैदल चलना भी दूभर हो गया है कई सड़क दुर्घटनाये हो चुकी है कई लोगो की जाने जा चुकी है इन सब से परे कांग्रेस सरकार अवैध खनन परिवहन को संरक्षण दिया जा रहा है.जनता सब देख रही है समझ रही है ऐसे में इसका जवाब जनता जरूर देगी.