Uncategorized
विपरीत दिशा से आ रही आयशर वाहन ने स्कूल बस को मारी ठोकर, कई बच्चे घायल
धमतरी। मंगलवार की सुबह सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिहावा रोड में आयशर मेटाडोर ने स्कूल बस को ठोकर मार दी, जिसमें कई बच्चे घायल हो गए।घायल बच्चों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया।मिली जानकारी के अनुसार विद्या कुंज स्कूल की बस बच्चों को लेते हुए दानीटोला चौक की ओर जा रही थी। इसी दौरान विपरीत दिशा से एक आयशर क्रमांक सीजी 05 D 2111 तेज रफ्तार से हाईवा को ओवरटेक करते हुए आ रही थी जिसने स्कूल बस को ठोकर मार दी। ठोकर लगते ही चीख पुकार मच गई। तत्काल आसपास के लोगों ने इसकी सूचना प्रबंधन को दी और बच्चों को 108 एंबुलेंस बुलाकर जिला अस्पताल भेजा। बताया गया कि आयशर के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है। आगे की कार्यवाही की जा रही है।