ग्राम गुजरा और गातापार में आयोजित हुआ लोक कला महोत्सव
लोक कला महोत्सव में दिखती है प्रदेश की संस्कृति की छाप :- ओंकार साहू
धमतरी। धमतरी विकासखंड के ग्राम गुजरा में संघर्षवादी युवा संगठन के द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ लोक कला महोत्सव में विधायक ओंकार साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. विशेष रूप से गोविन्द साहू सभापति जिला पंचायत धमतरी, अमरदीप साहू पूर्व जिला पं. सदस्य धमतरी, खेमूराम साहू व्या.प्रा.कृ. साख सह. समिति डोमा, ओंकार कश्यप व्या. प्रा. कृ. साख सह.स. कोसमर्रा, सोमप्रकाश (राजू) चन्द्राकर उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत धमतरी, शांती बाई ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत गुजरा, उमेश साहू सांसद प्रतिनिधी, जागेश्वरी राकेश साहू ज.प.स. धमतरी, दयाराम साहू, धरम साहू पूर्व उपसरपंच, दूजराम साहू, श्यामलाल विश्वकर्मा सचिव ग्राम पंचायत गुजरा, मयंक नागवंशी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, सौरभ साहू पटवारी समस्त पंचगण ग्रा.पं. गुजरा उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विधायक ओंकार साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति हमारी धरोहर है, जिससे छत्तीसगढ़ की पहचान न केवल भारत वर्ष में अपितु विदेशो में भी है। ऐसे आयोजनों से छत्तीसगढ़ के सुदूर अंचल में रहने वाले कलाकारों को मंच प्रदान होता है. गांव में भी इस तरह का वृहद आयोजन होना अपने आप में गौरव की बात है। छत्तीसगढ़ की समृद्घ संस्कृति की परंपरा सदियों से चली आ रही है। जमीन से जुड़ी व मिट्टी की सुगंध और संस्कृति से सराबोर को बचाए रखना हमारी जवाबदारी है। विधायक ओंकार साहू गातापार में आयोजित लोक महोत्सव कार्यक्रम में भी शामिल हुए जहाँ ग्रामीणों द्वारा उनका आत्मीय स्वागत किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में आयोजन समिति के पदाधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।