धीवर समाज ने खेली फूलों और रंगों से होली
धमतरी। धीवर समाज का होली मिलन समारोह शीतला माता मंदिर में आयोजन किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए धीवर समाज महासभा के संरक्षक एवं धमतरी परगना के महासंरक्षक परमेश्वर फूटान ने होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि धमतरी परगना में जो नित नये विकास की गतिविधियां संचालित हो रही है इसकी शुरुआत हमारे पूर्वजों ने वर्षों पहले कर दिया था । इसे पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ाने का कार्य सतत् रूप से हो रहा है, यह निरंतर जारी रखा जाना चाहिए। संरक्षक होरीलाल मत्स्यपाल एवं अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद जगबेड़हा ने कहा कि त्यौहार समाज को जोडऩे का बहुत ही अच्छा माध्यम है, इससे परिवार एवं समाज में एक दूसरे के प्रति सम्मान की भावना और अधिक प्रगाढ़ होती है। महिला प्रकोष्ठ की प्रदेशाध्यक्षा संध्या हिरवानी ने कहा कि समाज के कार्यक्रमों में महिलाओं की अधिक से अधिक उपस्थिति सुनिश्चित किया जाना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन कर रहे सोहन धीवर सचिव ने कहा कि समाज की युवा पीढ़ी एवं बच्चों को सामाजिक मंचों पर अधिक अवसर देने की आवश्यकता है ताकि समाज के प्रति उनका लगाव बढ़े। होली मिलन समारोह में परमेश्वर फूटान महासंरक्षक, होरीलाल मत्स्यपाल संरक्षक, नर्मदा प्रसाद जगबेड़हा अध्यक्ष, सोहन धीवर सचिव, संध्या हिरवानी, प्रदेशाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, सोनूराम नाग कोषाध्यक्ष, यशवंत कोरिया अध्यक्ष प्राथमिक मत्स्य सहकारी समिति धमतरी दीनू पंडरिया चुन्नीलाल धीवर ग्राम छाती,फिरोज हिरवानी, सावित्री सपहा, पवन हिरवानी, गुड्डू हिरवानी, दुर्गेश रिगरी, केशव सपहा, लेखराज धरमगुड़ी, तीरथ फूटान, राजू ओझा, निर्मल फूटान, शिवकुमार हिरवानी, हरीश चौबे, डॉ. ओमप्रकाश मत्स्यपाल, डॉ. देवा निषाद, उर्वशी रिगरी, राधिका जगबेड़हा सहित बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित हुए।