धमतरी की आस्था यादव बनी स्पोट्र्स थेरेपिस्ट
15 राज्यों के एथलीट हुए थे शामिल, एनआईएस ने पटियाला में किया था आयोजन
धमतरी । धमतरी के रामपुर वार्ड निवासी आस्थ यादव पटियाला में अयोजित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोट्र्स ट्रेनिंग में टॉप कर थेरेपिस्ट बनी है। इस ट्रेनिंग में देशभर के 15 राज्यों के एथलीट शामिल हुए थे। फाइनल ट्रेनिग के लिए 38 लोगों का चयन हुआ,जिसमे आस्था यादव भी शामिल थी। इस ट्रेनिंग के प्रैक्टिकल परीक्षा में आस्था ने टॉप किया। साथ ही थ्योरी में दूसरे स्थान पर रही। इस तरह आस्था अपनी कड़ी मेहनत से एनआईएस पटियाला की स्पोट्र्स थेरेपिस्ट बन गई है। आस्था यादव ने बताया कि यह ट्रेनिंग 24 सितंबर से 6 अक्टूबर तक पटियाला में चली। ट्रेनिंग में 18 साल से लेकर 45 साल तक के एथलीट शामिल हुए थे। जिसमें वह सबसे कम उम्र यानी 18 साल की थी।
बॉलीबॉल की है नेशनल प्लेयर
आस्था यादव बॉलीबॉल की नेशनल प्लेयर है। रायपुर में संचालित साई (स्पोट्र्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया) की ओर से खेलती है। पिछले साल ही वह साई रायपुर से पासआउट हुई और एनआईएस पटियाला में आयोजित ट्रेनिंग कम्प्लीट की। बता दे कि आस्था के नाम बॉलीबॉल के कई मैडल है। आस्था ने बताया कि वह बॉलीबॉल में ऑलइंडिया यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप,ओपन नेशनल टूर्नामेंट में नेशनल खेल चुकी है। स्कूल नेशनल में 6 गोल्ड मैडल जीत चुकी है। साथ ही इंटर साई चैंपियनशिप में सिल्वर मैडल प्राप्त कर चुकी है।
कसडोल में बेस्ट प्लेयर अवार्ड
आस्था यादव बॉलीबॉल में काउंटर अटैकर के रूप में खेलती है। 18 साल की आस्था को कसडोल में आयोजित बॉलीबॉल टूर्नामेंट में बेस्ट प्लेयर आईएफ टूर्नामेंट का अवार्ड मिल चुका है। इसी टूर्नामेंट में आस्था को 5 हजार रु का चेक और एक साइकिल भी पुरस्कार मिला था।
पिता के जाने के बाद मा बनी सहारा
आस्था जब 7 साल की थी तभी पिता सुरेश यादव का निधन हो गया । तब मा शांति यादव परिवार का सहारा बनी। आस्था और उसके बड़े भाई अंशुल की जिम्मेदारी मा शांति यादव ने बखूबी निभाई। शुरू में शिक्षिका की नॉकरी की बाद में साई रायपुर में कन्या छात्रावास अधीक्षिका बन बच्चों का भविष्य गढ़ रही। आस्था ने भी कहा कि उसके सफलता में माँ की मुख्य भूमिका है। साथ ही साई रायपुर के कोच और सीनियर्स का भरपूर सहयोग मिला।