बोरझरा में गोविंद साहू ने किया 35 लाख की विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। 6 अक्टूबर को कुरूद विधानसभा के ग्राम बोरझरा में सी.सी रोड निर्माण कार्य 18.50 लाख, राजीव चौक में रंगमंच निर्माण 5 लाख, कृषि उपज मंडी से शेड निर्माण 11 लाख ,एवं अहाता निर्माण 3 लाख,का भूमि पूजन कार्यक्रम जिला पंचायत सभापति गोविंद साहू व मंडी अध्यक्ष नीलम चंद्राकर,ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश कोसरे के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ मुख्य अतिथि गोविंद साहू ने सीसी रोड शेड निर्माण एवं आहता निर्माण कार्य का विधिवत पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नीलम चंद्राकर अध्यक्ष कृषि उपज मंडी कुरूद एवं महेंद्र साहू सरपंच बोरझरा के उपस्थित में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर इस कार्यक्रम में अमरदीप साहू पूर्व जिला पंचायत सभापति,राजा बंजारे लोहारपथरा, मनोज साहू ,ओमप्रकाश बंजारे,प्रेम कुमार साहू,भुवनन लाल साहू, रूपनारायण साहू ,हेमंत बंजारे,देवेंद्र गजपाल,चंद्रहास यादव,राजेश साहू,चुम्मन साहू लोकेश साहू गतापर एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे उक्त सभी निर्माण कार्य के लिए ग्राम वासियों को बताई दी एवं सरपंच महोदय ने आभार वक्त की।