बंगाली समाज ने की मां काली पूजा
धमतरी। दीवाली पर मां काली पूजा उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इसके तहत विशेष पूजा के अलावा अन्य विविध कार्यक्रम आयोजित हुए। इसमें लोगो ने भाग लेकर अपनी आस्था प्रकट की। गौरतलब है कि बंगाली समाज द्वारा दीवाली पर्व के तहत मां काली पूजा उत्सव का आयोजन कुम्हार पारा में किया गया। समाज के पंडित शंकर आचार्य ने बताया कि दीवाली में हर राज्य में लक्ष्मी एवं गणेश पूजा की जाती है। उसी प्रकार बंगाल एवं अन्य राज्य में निवासरत बंगाली समाज के लोग दीवाली में मां काली की पूजा करते है। अमावस्या के दिन आधी रात को विधि विधान से मां काली की पूजा करने से सारे दूख एवं दोष दूर होते है। इसलिए काली पूजा का इस दिन विशेष महत्व है। कुम्हार पारा में आयोजित काली पूजा उस्व 31 अक्टूबर से एक नवंबर को महिलाओं ने सिंदूर पूजा कर उत्सव की खुशियां बांट माता को विदाई दी। इसके बाद विसर्जन शोभायात्रा निकाली गई। इस बीच पारंपरिक गीतो पर महिलाएं झूमती एवं जयकारे लगाती नजर आई। पश्चात रुद्री में विधिवत प्रतिमा विसर्जन के साथ काली पूजा उत्सव का समापन हुआ।