Uncategorized

कुरूद मेंं टाईल्स दुकान में हुई चोरी के मामले का हुआ खुलासा, 4 आरोपी गिरप्तार

थाना कुरूद एवं सायबर टीम द्वारा की गई संयुक्त कार्यवाही

प्रार्थी गौरव सचदेव पिता महेश सचदेव 24 वर्ष निवासी संजय नगर कुरूद के टाईल्स दुकान में दिनांक 14 से 15 मार्च के मध्य रात्रि गल्ला में रखे नगदी 8000 रूपये, एक चांदी का सिक्का कीमती 3000 रु० एवं बिल रखे का फाईल जुमला 11,000 रु० को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना कुरूद अप०क्र.-151/24 धारा 457,380भादवि०के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना अज्ञात आरोपी एवं चोरी गये नगदी रकम व चांदी के सिक्का के पतासाजी के दौरान मुखबीर सूचना से पता चला कि चार लोग चोरी के चांदी के सिक्का को बेचने के लिये नया बाजार कुरूद के पास ग्राहक तलाश रहा है की सूचना मिलने पर हमराह स्टॉफ व गवाहों को तलब कर पुराना बाजार कुरूद के पास जाकर संदेही, दिनदयाल साहू, करण ध्रुवंशी, भूपेन्द्र भारती बादल उर्फ अंकित हरपाल मिलने पर हिरासत में लेकर गवाहों के समक्ष चारो आरोपियों को पूछताछ कर गवाहो के समक्ष मेमोरण्डम कथन लिया गया जो अपना अपना जुर्म स्वीकार किये। प्रकरण में एक से अधिक आरोपी होने से धारा 34 भादवि० प्रकरण में जोडी गई।आरोपी दीनदयाल साहू के कब्जे से एक नग चांदी का सिक्का को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया। पकड़े गए आरोपियों में दीनदयाल साहू पिता नेमीचंद साहू 22 वर्ष,करण ध्रुवंशी पिता नारायण ध्रुवंशी 20 वर्ष,भूपेन्द्र भारती पिता घनश्याम भारती 19 वर्ष निवासी शांति नगर कुरूद,बादल उर्फ अंकित हरपाल पिता दीपक हरपाल 21 वर्ष निवासी काली बाडी नेहरू नगर शिव मंदिर के पास रायपुर थाना सिटी कोतवाली जिला रायपुर आरोपी द्वारा सदर अपराध धारा का घटित करना सबूत पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुरूद निरी.अरुण साहू,सायबर प्रभारी निरीक्षक सनी दुबे, प्रधान आरक्षक लोकेश नेताम, आरक्षक योगेश नाग, किशोर देशमुख, मुकेश मिश्रा, गोपाल चंद्राकर, दीपक साहू एवं कुरूद पुलिस का योगदान रहा।

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!