महानगरों की तर्ज पर कुरुद में पहली बार म्यूजिकल कलर ब्लोइंग, रैन, फागिंग, डांसिंग होली में झूमे लोग
ग्रैंड होली सेलिब्रेशन का रंग दे बसंती टीम द्वारा किया गया आयोजन
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। महानगरों की तर्ज पर पूर्व नगर में पहली बार रंग रंग दे कुरूद टीम द्वारा म्यूजिकल कलर ब्लोइंग, रैन होली, फागिंग होली ,डांसिंग होली जैसा प्रोग्राम प्रमोद शर्मा डब्बू की संकल्पना से उनकी युवा टीम शिवांगी साहू कीर्ति शर्मा रोबिन सिंह आदि के प्रयासों से युवाओं की खातिर इस सफलतम आयोजन ने कुरूद नगर को होली पर्व के पूर्व ही रंगो से सराबोर कर दिया। जिसका युवाओ एक ओर भरपूर आनंद लिया तो साथ ही दर्शकों और नगर जनों ने इसकी भरपूर प्रशंसा की। कुरूद नगर स्वामी विवेकानंद इंडस्ट्रियल स्टेडियम में आयोजित ग्रैंड होली सेलिब्रेशन में होली के पूर्व महानगरों की तरह कुरूद नगर में भी इस एडवांस सेलिब्रेशन कंसर्ट ग्रैंड होली सेलिब्रेशन का आयोजन रंग दे बसंती टीम द्वारा किया । आयोजन पर इस आयोजन प्रमुख प्रमोद शर्मा डब्बू ने बताया कि ये कांसेप्ट मेरे जेहन में लंबे समय से था, जो होली के रंगमई त्योहार की खुशियों में पूर्ण हुआ। इस आयोजन में प्रमुख आकर्षण टेस्टी फूड लाइव दीजिए रेड लेंस फार्म पार्टी मैचिंग वाटर गन बल्लू के साथ-साथ कोई सारे गेम रखे गए थे। जिसका सभी प्रतिभागियों ने जमकर लुफ्त उठाया। जिसमे रंग दे बसंती टीम के, रोबिन सिन्हा कीर्ति शर्मा शिवंगी साहू खुशबू रासी पायल सुधा निशा प्रज्ञा यामिनी, जय शर्मा, जय,वैभा, कृतांश शर्मा आदि उपस्थित थे।