जलकर जमा नहीं करने वाले 13 घरो के काटे गये नल कनेक्शन
टैक्स वसूली के लिए निगम हुई सख्त, टीम बना अवकाश के दिनो मे ंभी की जा रही वसूली
धमतरी। शत् प्रतिशत टैक्स वसूली के लिए नगर निगम धमतरी द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहे है। इसी कड़ी में वसूली अभियान चलाया जा रहा है। बता दें कि अवकाश के दिनों में ज्यादातर लोग जो सरकारी एवं गैर सरकारी कर्मचारी होते हैं वह घरों पर मिलते हैं इसी मंशा से अवकाश के दिनों में भी वसूली की जा रही है। इसके अलावा राजस्व विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारी शनिवार अवकाश तथा रविवार अवकाश को भी टैक्स वसूली के लिए दुकानों, मकानों एवं प्रतिष्ठानों में भी पहुंच रहे हैं। इधर टैक्स नहीं देने वाले बकायेदारों पर कार्रवाई करना निगम ने शुरू कर दिया है। वही टैक्स व जलकर जमा नहीं करने वाले 13 लोगों के नल कनेक्शन काटने की कार्रवाई निगम ने की है। नल कनेक्शन काटने की कार्यवाही ब्राह्मण पारा वार्ड में 8 स्थानों पर, महिमा सागर वार्ड में दो स्थानों पर तथा सोरिद वार्ड में तीन स्थानों पर हुई है। गौरतलब है कि निगम आयुक्त विनय पोयाम के निर्देश पर निगम के डिप्टी कमिश्नर पीसी सार्वा के द्वारा प्रत्येक सप्ताह को राजस्व विभाग के कर्मचारियों की बैठक टैक्स वसूली को लेकर की जा रही है। टैक्स वसूली के लिए नगर निगम ने टीम का गठन कर दिया है तथा प्रतिदिन टीम के माध्यम से निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी टैक्स की वसूली कर रहे हैं।
3 करोड़ की वसूली शेष
नगर निगम को चालू वित्तीय वर्ष तथा बकाया मांग को मिलाकर 9 करोड़ 99 लाख रुपए की वसूली की जानी है जिसमें से अब तक नगर निगम धमतरी ने 7 करोड़ रुपये की वसूली कर ली है। इस प्रकार लगभग 3 करोड़ की टैक्स वसूली शेष है। इसके लिए निगम राजस्व अमला हर संभव प्रयास कर रहा है। नोटिस देने के पश्चात भी टैक्स जमा नहीं करने वालो के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है।