रायपु-धमतरी बड़ी रेल लाइन कार्य को शीघ्र पूर्ण करने जय हिंदूजा ने रेल मंत्री को लिखा पत्र
भाजयुमो जिला महामंत्री ने रेल मंत्रालय को पत्र लिख की रायपुर धमतरी बड़ी रेल को जल्द शुरू करने हेतु की मांग
धमतरी -2018 में तत्कालीन केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल द्वारा रायपुर धमतरी नैरोगेज रेल लाइन को ब्रॉडगेज बनाने की घोषणा धमतरी की एक रैली में उन्होंने की थी,जिसके बाद प्रशासकीय काम भूमि अधिग्रहण सहित कार्यों के पश्चात नवा रायपुर से धमतरी के बीच छोटी रेल लाइन पर बड़ी पटरी बिछाने का काम चल रहा है। इस परियोजना को पूरा करने तत्कालीन रेल मंत्री ने वर्ष 2022 तक का लक्ष्य दिया था और रेलवे मंडल के अनुसार मार्च 2023 तक ट्रैक तैयार किया जाना था।अभनुपर में रेलवे स्टेशन बनकर तैयार है,जबकि कुरुद व धमतरी के बीच काम चल रहा है। वहीं इस विषय पर प्रकाश डालते हुए धमतरी के जागरूक युवा भाजयुमो जिला महामंत्री जय हिंदूजा ने केंद्रीय रेल मंत्री को पत्र लिख कर इस कार्य को शीघ्र पूर्ण कर जल्द से जल्द रेल शुरू करने की मांग की है,पत्र जारी करते हुए उन्होंने लिखा है कि यह परियोजना धमतरी सहित इस क्षेत्र के विकास के लिए अत्यधिक आवश्यक है वर्तमान में बस से सफर करने वालों को 120 रु तक शुल्क देना पड़ता है वहीं रेल शुरू होने से यात्रियों के पैसों की बचत होगी वहीं कम समय में यात्री धमतरी रायपुर की दूरी सुरक्षित तय कर सकेंगे,यह मांग कई वर्षों पुरानी है जिसपर सालों राजनीति होते रही कभी कभी सर्वे का ही भूमिपूजन किया गया,परंतु केंद्र में नरेंद्र मोदी की विकासशील सरकार बनने के बाद इस संघर्ष पर विराम लगाते हुए इसकी घोषणा की गई,कोरोना काल में रुके काम की वजह से यह काम धीमा हो गया और अपने निर्धारित समय पर नहीं हो पाया,परंतु आज क्षेत्र की जनता इसकी प्रतीक्षा कर रही है कि कब यह रेल लाइन शुरू हो,इस परियोजना के बचत कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कर धमतरी में बड़ी रेल लाइन का संचालन शुरू हो जिससे इस क्षेत्र के व्यवसायियों,किसानों,दूध वाले सहित हर वर्ग को इसका लाभ मिल सके और धमतरी विकास के पथ पर फिर से आगे बढ़े। उक्त मांगों का पत्र धमतरी के युवा नेता जय हिंदूजा ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव और रेल मंत्रालय सहित डीआरएम रायपुर को भेजा है।