सुभाष नगर वार्ड में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का महापौर विजय देवांगन की उपस्थिति में हुआ भूमिपूजन
धमतरी. सुभाष नगर वार्ड में सामुदायिक भवन 25 लाख के लागत से निर्माण कार्य का भूमि पूजन मुख्य अतिथि- विजय देवांगन महापौर,नगर पालिक निगम धमतरी,अध्यक्षता लखन पटेल एल्डरमेन नगर पालिक निगम धमतरी,विशिष्ट अतिथि एमआईसी सदस्य केंद्र कुमार पेंदरिया,पार्षद सूरज गहेरवाल,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष ईश्वर देवांगन,सेवादल के अध्यक्ष होरीलाल साहू,कैलाश नाग,जितेन्द्र नाग,ईश्वरी देवांगन,सुरेन्द्र नेताम,नारद बागड़े, कृष्णा देवांगन ईश्वर ध्रुव,रेखा जामुलकर,गीता वैष्णव इन्द्रानी देवांगन,अहिल्या देवांगन, सुरेखा नाग,गणेशी नाग एवं वार्ड वासीयों द्वारा किया गया.महापौर देवांगन ने कहा कि हमने पूरा शहर में 9 सामुदायिक भवन 25 – 25 लाख का बनाने का निर्णय लिया है इन भवनों में उन्हें बहुत ही कम दर पर यह भवन उपलब्ध हो पाएगा उनसे केवल मेंटेनेंस के रूप में एक छोटी रक़म ली जाएगी ताकि इन भवन का देख रेख और मेंटनेंस हो सके से इस प्रकार से प्रत्येक 4-5 वार्डों के लिए एक सामुदायिक भवन पूरे शहर भर में उपलब्ध रहेगा सभी मध्यम वर्गीय परिवार या ग़रीब परिवार इन भवनों का उपयोग कर अपने घर में विभिन्न प्रकार के आयोजन के लिए उपयोग करेंगे