Uncategorized
श्यामतराई में चेतन हिन्दूजा की उपस्थिति में ग्रामीणों ने ली भाजपा की सदस्यता
धमतरी दीनदयाल उपाध्याय जन्म जयंती के अवसर सदस्यता महाअभियान के अंतर्गत ग्राम श्यामतराई के अंतर्गत बूथ क्रमांक 224 में चेतन हिन्दूजा ने अल सुबह पंहुचकर सदस्यता अभियान को कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर गति प्रदान की। उक्त अवसर पर ग्राम के वरिष्ठ कार्यकर्ता द्वारका साहू , उमेश साहू , हेमंत पाले, मिलाप मेश्राम समेत समस्त कार्यकर्ताओं ने सामूहिक प्रयास से ग्राम वासियों को भारतीय जनता पार्टी से जुडऩे हेतू आह्वान किया एवं सदस्यता दिलवाई।