रेहड़ी वालों को ब्याज दर में सब्सिडी के साथ मिलेगा 10 हजार का लोन
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत नगर निगम कार्यालय में लगाया जा रहा कैंप,लोन अप्लाई के लिए रेहड़ी वालों कर रहे संपर्क
धमतरी -केंद्र सरकार द्वारा कोविड के दौरान हुए नुकसान की भरपाई के लिए जो पी.एम. स्वनिधि स्कीम लागू की गई है, उसके तहत रेहड़ी वालों को लोन दिलाने के लिए नगर निगम द्वारा कैम्प का आयोजन निगम कार्यलय के राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन कार्यलय पार्किंग के बाजू में किया जा रहा जो 8 जनवरी से आने वाले 2 हफ्तों तक चलेगा।
इस संबंधी जानकारी देते हुए आयुक्त विनय कुमार ने बताया कि केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय की इस स्कीम के अंतर्गत रेहड़ी वालों को ब्याज दर में सब्सिडी के साथ 10 हजार का लोन मिल सकता है। गौरतलब है की यह लोन लेने के लिए रेहड़ी वालों को बैंक के चक्कर न लगाने पड़े, इसके लिए नगर निगम आयुक्त द्वारा निगम कार्यालय में सोमवार से कैम्प लगाने का निर्देश दिया।
कैंप में हितग्राही द्वारा लोन लेने के लिए फॉर्म भरे जा रहे जहां, जिनके दस्तावेज चेक होने के उपरांत लोन की प्रक्रिया किं जायेगी। प्रबंधक विमल साहू ने बताया कि इस स्कीम के तहत अब तक करीब 2000 हितग्राहियों द्वारा इसका लाभ लिया जा चुका है,एक बार 10 हजार लोन वापस करने पर 20 हजार तत्पश्चात 50 हजार तक का लोन हितग्राही ले सकते हैं।
*हितग्राहियों को लगेंगे ये डॉक्यूमेंट*
कैंप में हितग्राही अपना आधार कार्ड,राशन कार्ड,पासपोर्ट फोटो,बैंक पास बुक की फोटो कॉपी के साथ अपना फॉर्म भर सकते है।