Uncategorized
श्री गणेश मंदिर में पूजा अर्चना पश्चात हुई मोर बूथ मोर अभियान की शुरुआत
धमतरी। भाजपा सदस्यता महाभियान के लिए मोर बूथ मोर अभियान के तहत बूथ नंबर 159 की शुरुआत सिद्धिविनायक गणेश मंदिर में भगवान गणेश जी के श्रीफल अर्पित कर प्रारंभ किया गया इस अवसर पर महेंद्र पंडित राम सोनी सुशांत लोहाना पीयूष राठौड़ युवराज मरकाम सूरज शर्मा सहित भूत के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।