आत्मानंद कोचिंग पर जय-विजय ने कांग्रेस सरकार से पूछा सवाल कहा गरीब बच्चों को लाभ मिलेगा या सिर्फ नेता अधिकारी के बच्चों को?
पीएससी जैसी परिक्षाओं में युवाओं का भविष्य खराब करने वाली यह सरकार आज कोचिंग का ढोंग कर रही है - विजय मोटवानी
भूपेश सरकार ने पांच साल युवाओं को छला है और आज चुनावी राजनीति कर कोचिंग का दिखावा कर रहे हैं – जय हिंदूजा
धमतरी – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना को शुरुआत मंगलवार को अपने निवास से वर्चुअल रूप में की जिसमें डॉक्टर और इंजीनियर बनने वाले छात्र छात्राओं को शासन की ओर से कोचिंग उपलब्ध कराई जाएगी,इधर भाजपा के युवा नेता द्वय विजय मोटवानी एवं जय हिंदूजा ने इस पर भूपेश सरकार को जमकर घेरा और इस योजना को चंद दिनों में चमकाने वाली राजनीति जैसा बताया जारी प्रेस नोट में युवा नेता पूर्व भाजयुमो जिला अध्यक्ष आमापारा पार्षद विजय मोटवानी ने कहा यह सरकार पीएससी जैसी परीक्षा में धांधली कर सकती है तो यह कुछ भी कर सकती है पीएससी में इन्होंने युवाओं के भविष्य और उनकी मेहनत के साथ जो खिलवाड़ इस सरकार ने कर उनका भविष्य खराब किया है इस प्रदेश के प्रत्येक युवा को छलने का जो कार्य किया है वो आज कोचिंग का ढोंग कर रहे हैं, लेकिन प्रदेश का युवा अब फिर नहीं छलने वाला है अंतहीन भ्रष्टाचार में गहराई तक गड़ी इनकी जड़ों को कोई हिलाएगा तो प्रदेश का युवा ही इन्हें सत्ता से बाहर करेगा।
तो वहीं युवा नेता भाजयुमो जिला महामंत्री जय हिंदूजा ने कहा जो सरकार युवाओं से रोजगार का वादा और बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा कर सत्ता में पहुंची है और सत्ता प्राप्त करने के दिन से लेकर आज तक भूपेश सरकार ने पांच साल युवाओं को सिर्फ छला है और आज चुनावी राजनीति कर कोचिंग का दिखावा कर रहे हैं,और मुख्यमंत्री यह भी स्पष्ट करें कि इस कोचिंग में भी सेटिंग से अधिकारी और कांग्रेसी नेताओं के बच्चों को एंट्री मिलेगी या गरीब बच्चों को भी प्रदेश का युवा अब जाग गया है इनकी झूठी बातों में आने वाला नहीं है,आज जो चुनावी राजनीति चमकाने कोचिंग का ढोंग यह सरकार कर रही है.