शेड निर्माण की सार्थकता हुई सिद्ध, सभी श्रोतागण कर रहे हैं श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण- रंजना साहू
शेड , रंगमंच एवं धार्मिक स्थल पर धर्मशाला भवन निर्माण का विधायक रंजना साहू ने किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन
धमतरी- निर्माण कार्य की सार्थकता तभी सिद्ध होती है जब उसका सदुपयोग हो, निश्चित ही ग्राम पंचायत मुजगहन में निर्मित विधायक निधि से स्वीकृत शेड निर्माण में श्रीमद् भागवत कथा महापुराण का आयोजन किया जा रहा है, और यह सिद्ध होता है कि किए गए कार्य का उपयोग धार्मिक सामाजिक कार्यक्रमों के लिए हो तो निश्चित ही यह पर खुशी का होता है, शेड निर्माण की सार्थकता सिद्ध हो गई है और आज समस्त भक्तगण श्रीमद् भागवत कथा महापुराण कथा का श्रवण कर रहे हैं, उक्त बातें विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने ग्राम पंचायत मुजगहन में विधायक निधि से स्वीकृत शेड निर्माण का लोकार्पण, जनपद निधि से स्वीकृत रंगमंच निर्माण कार्य का लोकार्पण एवं विधायक की अनुशंसा से धर्मस्व विभाग से स्वीकृत धर्मशाला भवन निर्माण के भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर श्रीमद् भागवत कथा महापुराण श्रवण करते हुए भागवत स्थल पर कहीं।
सर्वप्रथम विधायक ने जनप्रतिनिधियों ग्रामीण वरिष्ठजनों की उपस्थिति में फीता काटकर लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया .भागवत श्रवण करने उपरांत कहां की श्रीमद् भागवत महापुराण कथा मोक्षदायिनी है और पितृपक्ष के पावन समय में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का रसपान करना प्रभु की भक्ति के प्रति आस्था और विश्वास से जीवन को धन्य बनाने का शुभपल है.जनपद सदस्य धनेश्वरी साहू ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण की कथा आनंददायक है, जिसके कथा रसपान से जीवन आनंदमय हो जाता है। गांव के वरिष्ठ एवं धर्म प्रेमी महाराज राजकुमार तिवारी ने मंत्रोच्चार कर के साथ पूजा अर्चना कराए.