छग चेंबर ऑफ कॉमर्स ने 500 व्यापारियों को बांटा श्रीराम की पट्टी, तेल, दिए बाती व प्रसाद किट
प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर व्यापारियों से मुलाकात करने पहुंचे चेम्बर जिलाध्यक्ष महेश जसूजा
धमतरी। भारत की पवित्र भूमि को और भी धन्य करने के लिए प्रभु श्री राम जी के अयोध्या में विराजने की तैयारी छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज धमतरी ने बहुत जोरदार तरीके से की। इस तारतम्य में चेंबर के जिलाध्यक्ष महेश जसूजा ने बताया की पूरे छत्तीसगढ़ में धमतरी चेंबर ने अमर पारवानी के नेतृत्व में चेंबर द्वारा भगवान श्रीराम की पट्टी और दिए, तेल ,दिए की बाती तथा प्रसाद ,की किट अपने धमतरी के 500 व्यापारी भाइयों को बांटी गई। इस कार्यक्रम में रवि मुंजवानी ,अनिल केसवानी,प्रमोद गुप्ता,धनराज लूनिया,सुरेश महावार,प्रकाश थारवानी, तथा अन्य साभी व्यापारी बंधुओं सहयोग दिया। रवि मुंजवानी ने बताया की व्यापारी अपने चेंबर के अध्यक्ष को अपने बीच पा कर खुश हुए जहां जहां भी जिलाध्यक्ष पहुंचे व्यापारियों ने जिलाध्यक्ष महेश जसूजा का स्वागत किया। चेंबर जिला अध्यक्ष महेश जसूजा ने भगवान श्री राम जी का स्वागत करते हुए बताया की हमेशा दीपावली के बाद बोनस मिलता है पहली बार बोनस में दीपावली मिली है। सदर बाजार में तो व्यापारियों की खुशी देखते ही बनी। जैसे ही महेश जसूजा सदर पहुंचे वहां के व्यापारियों ने स्वागत करते हुए महेश जसूजा को अपने साथ भक्ति धूनों पर थिरकाया।