जिले में मतदाता जागरूकता अभियान बना पर्व, जिसमे हर वर्ग के लोग बन रहे, सहभागी
धमतरी/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश और मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप जिला नोडल अधिकारी श्रीमती रोक्तिमा यादव के मार्गदर्शन में जिले में निरंतर स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिले के काम मतदान वाले केंद्रों में मतदाताओं को मतदान का महत्व बताने फ्लैश मॉब, विभिन्न प्रतियोगिताएं, रैली, नारा, नुक्कड़ नाटक जैसी गतिविधियां प्रतिदिन आयोजित की जा रही है। यह अभियान अब जिले में पर्व बन गया है, जिसमे युवा, महिला, विद्यार्थी, खिलाड़ी, व्यापारी, मजदूर, थर्ड जेंडर, दिव्यांगज्ञन, वृद्धजन सहित अन्य वर्गों का भरपूर साथ मिल रहा है।इसी कड़ी में आज बीसीएस पीजी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 1 एवं 2 के स्वयंसेवकों की टीम द्वारा लो वोटर टर्न आउट बूथ वाले ग्राम रत्नाबांधा(108) एवं मुजगहन(101) के ग्रामीणों के मध्य मतदान जागरूकता के संदेश दिए गए और विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान की अपील की गई।
वहीं यशवंत राव मेघावाले शासकीय महाविद्यालय मगरलोड में महाविद्यालय की एन एस एस, रेडक्रॉस और स्वीप के वॉलिंटियर्स के द्वारा शत प्रतिशत मतदान हेतु शपथ और धमतरी जिला वोट सर्वोपरि का संदेश दिया गया।समाज कल्याण विभाग द्वारा कुरूद विकासखंड के ग्राम सिर्री में दिव्यांगजन मतदाता जागरूकता रैली एवं संगोष्ठी का आयोजन कर मतदाताओं को ’सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो’ का लगाया और उपस्थित मतदाताओं को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए शपथ दिलाई। सभी ने निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ भी दिलायी गयी। इस अवसर पर आसपास के लोगों को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करने पर बल दिया। इस दौरान द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आमजन से मतदाता सूची में अपने एवं अपने आसपास के लोगों का नाम होने की जानकारी लेने कहा।