Uncategorized
महिलाओ ने हाथो में मेहंदी लगाकर दिया मतदान का संदेश
धमतरी/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश और मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप जिला नोडल अधिकारी श्रीमती रोक्तिमा यादव के मार्गदर्शन में जिले में निरंतर स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी कड़ी आज जिले के ग्राम रावां में महिला एवं बाल विकास विभाग की महिलाओ ने मेहंदी लगाकर मतदान के लिए लोगों को जागरूक किया गया। मतदाताओं को ’सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो’ का लगाया और उपस्थित मतदाताओं को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए शपथ दिलाई। सभी ने निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ भी दिलायी गयी।
इस अवसर पर आसपास के लोगों को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करने पर बल दिया।