सरकार हमारी होगी तो स्थानीय जनप्रतिनिधि भी हमारे होंगे – कविन्द्र जैन
अर्जुन की तरह निगाहें लक्ष्य पर हों - अरविंदर मुंडी
तेलिनसत्ती मे हुई भाजपा आमदी मंडल की बैठक
धमतरी प्रत्याशी की घोषणा के बाद से ही भाजपा संगठन ने पार्टी के पक्ष मे वातावरण बनाने बैठकों का दौर भी प्रारंभ कर दिया है । शनिवार शाम ग्राम तेलिनसत्ती मे भाजपा आमदी मंडल की बैठक मे मंडल प्रभारी एवं जिला महामंत्री कविन्द्र जैन ने कार्यकर्ताओं मे जोश भरते हुए कहा कि विधायक चुनेंगे तो राज्य मे मुख्यमंत्री हमारा होगा और जब सरकार हमारी होगी तो पंचायत, जनपद, जिला पंचायत से लेकर नगरीय निकायों मे हमारा कब्जा होगा ।
सोसाइटियाँ हमारी होगी मंडी मे भी हमारा कब्जा हो सकेगा । भाजपा को जिताने परिश्रम की पराकाष्ठा करें । मोदी जी ने गारंटी ली है कि सरकार बनते ही पहला दस्तखत आवास की फाइल पर होगा । अपनी आने वाली पीढ़ी का सोचें और भाजपा को जितायें । विधानसभा संयोजक एवं जिला उपाध्यक्ष अरविंदर मुंडी ने कहा कि हर स्तर का पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारी का यदि पूरी ईमानदारी से निर्वहन करेगा तो प्रत्येक बूथ मे हम विजय प्राप्त कर सकेंगे । कार्यकर्ता की निगाह अर्जुन की तरह अपने लक्ष्य पर होनी चाहिये । इस चुनाव मे धमतरी विधानसभा मे पुनः जीत हासिल कर सुशासन लाने के यज्ञ मे अपनी आहुति दें । पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बालाराम साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष हेमंत माला, मंडल अध्यक्ष मुरारी यदु ने भी बैठक को संबोधित किया । मंच संचालन चिरोंजी साहू ने किया एवं आभार राकेश साहू ने किया ।
बैठक मे मुख्य रूप से कोमल यदु, बिसौहा साहू, खम्हन लाल साहू, सुंदर ध्रुव, देवेंद्र सिन्हा, किरण साहू, गौकरण साहू, सीताराम ध्रुव, जितेंद्र यादव, दीनदयाल साहू, नंद कुमार साहू, ओम प्रकाश साहू, भूपेश सिन्हा, यादराम साहू, टोकेश सिन्हा, एवं बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित थे ।