श्याम मित्र मंडल व श्री श्याम मंदिर मंदिर समिति द्वारा निकाली गई भव्य निशान यात्रा
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। देवउठनी एकादशी के अवसर पर कुरूद श्याम मित्र मंडल एवं श्री श्याम मंदिर मंदिर समिति द्वारा भव्य निशान यात्रा निकाली गई। जिसमें नगरभर सहित धमतरी नयापारा राजीम से लेकर रायपुर तक के श्याम भक्तों ने सम्मिलित होकर निशान उठाया और बाबा के सुमधुर भजनों के साथ नाचते गाते कुरूद श्याम मंदिर में निशान चढ़ाया। गौरतलब हैकि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी देवउठनी एकादशी के पावन अवसर पर श्री श्याम परिवार द्वारा खाटू वाले श्री श्याम बाबा जी की भव्य निशान यात्रा यात्रा निकाली गई। बड़ी सुबह कुरूद के छत्तीसगढ़ महतारी काली मंदिर में निशान ध्वजा की आरती पश्चात उपस्थित श्रद्धालु भक्त जिन्होंने निशान लिया और नेशनल हाईवे होते सांधा चौक, संजय नगर, शिक्षा कॉलोनी, कारगिल चौक, सरोजिनी चौक, पुराना बाजार चौक, थाना रोड होते हुए श्री श्याम मंदिर पहुंचकर बाबा के दरबार में अपना निशाना चढ़ाते हुए अपनी मनोकामना का वर मांगा। इस आसार पर घनश्याम नवलानी, राजेंद्र अग्रवाल, सुभाष केला, मोहन अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, सतीश पांडे, नवल केला, महावीर गुप्ता, कन्हैया नवलानी, राजेंद्र गुप्ता, विकास अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, गोविंद शर्मा, साकेत अग्रवाल, पंकज वृध्यानी प्रकाश चेनवानी, अतुल किला, प्रतीक शर्मा सहित बड़ी संख्या में श्याम भक्त शामिल थे।