Uncategorized
लोहरसी स्कूल में डीएसपी नेहा पवार ने किया पौधारोपण
धमतरी। ग्राम लोहरसी शासकीय हाईस्कूल में डीएसपी नेहा पवार ने सभी शाला प्रबंध एवम विकास समिति के साथ मिलकर पीपल, बरगद, बेल का पौधारोपण कर नई पीढ़ी को पेड़ लगाकर पर्यावरण को बचाए रखने का संदेश दिया। इस अवसर पर शासकीय हाईस्कूल लोहरसी शाला विकास समिति के अध्यक्ष ओंकार सोनवानी ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष हरिनाथ सिन्हा देवकरण गजेंद्र खगेश्वर साहू देवनारायण गजेंद्र उमेश यादव जितेशवर निर्मलकर, सविता नेताम कविता साहू सुनीता निर्मलकर विजय लक्ष्मी गंजीर प्राचार्य कांति भारद्वाज, फिरदौश खान मिडिल स्कूल प्राचार्य सैलेंद्री साहू प्राथमिक शाला प्राचार्य डिलीवरी सिन्हा प्राथमिक शाला कन्या शाला प्राचार्य विक्रम सिन्हा, गायत्री साहू रागनी बाला रेवती साहू ममता साहू और स्कूल के बच्चे लोग उपस्थित थे।