डीएसपी मणीशंकर चन्द्रा ने यातायात स्टॉफ के साथ की सदर मार्ग में पेट्रोलिंग, किया गया यातायात व्यवस्थित
रोड के ऊपर पसरा लगाकर कर व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों को भी दी गई समझाईश
धमतरी। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देशानुसार,अति पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणिशंकर चन्द्रा के हमराह यातायात स्टाफ के द्वारा साथ मिलकर शहर में निर्बाध यातायात व्यवस्था बनाने कार्य किया जा रहा है। आगामी दिनो में आने वाले त्यौहारों को मद्देनजर रखते हुये सदर मार्ग घड़ी चौक से विध्यवासिनी मंदिर तक सुगम यातायात व्यवस्था बनाने कार्य किया जा रहा है। जिसके परिपेक्ष्य में घड़ी चौक से विध्यवासिनी मंदिर तक पैदल पेट्रोलिंग कर रोड में पसरा लगाकर व्यवसाय करने वाले दुकानो के सामने टेंट लगाकर समान फैलाकर अव्यस्थित वाहनों को खड़े करने वाले व्यवसायियों को यातायात बाधित नही करने समझाईश देकर रोड के किनारे पसरा वालो को हटाया गया, दुकानदारों का समान अंदर करवाकर अव्यवस्थित खड़े वाहनों को व्यवस्थित किया गया।
दुकानो के सामने टेंट लगाकर व्यवसाय करने वालो को समझाईश दी गई की रोड में टेंट न लगाये बिना अनुमति के टेंट लगाकर व्यवसाय करते पाये जाने पर वैद्यानिक कार्यवाही की जावेगी, जिस संबंध में व्यवसायियों द्वारा सुगम यातायात बनाये जाने के संबंध में यातायात पुलिस का सहयोग करने की बात कहें है। यातायात पुलिस सदर मार्ग के समस्त व्यापारीगण एंव पसरा व्यवसायियों से अपील करती है कि अपने दुकानों का समान रोड में फैलाकर न रखे न व्यवसाय करें, सफेद पट्टी के अंदर ही कार्य करें, दुकानो में आने वाले ग्राहको की व स्वयं के वाहनो को व्यवस्थित ढंग से खड़े करे और करवाये, सुगम निर्बाध यातायात व्यवस्था में यातायात पुलिस का सहयोग कर जागरूक व्यवसायी होने का परिचय दें।