प्रभु श्री राम की भक्ति से मानव भवसागर से पार हो जाता है — कविता योगेश बाबर
मोखा में रामधुनी का समापन में शामिल हुई जिला पंचायत वन सभापति
धमतरी। ग्राम मोखा में तीन दिवसीय राम धुनी प्रतियोगिता का आयोजन समिति एवं समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से किया गया अंतिम दिवस समापन अवसर की मुख्य अतिथि जिला पंचायत सभापति श्रीमती कविता योगेश बाबर थी उनके ग्राम में पहुँचने पर आयोजन समिति द्वारा श्रीमति बाबर का भव्य स्वागत सत्कार किया गया भगवान श्रीराम के चित्र पर पूजन अर्चन कर सभा को संबोधित करते हुए श्रीमति बाबर ने आयोजन समिति एवं समस्त ग्राम वासियों को बधाई दी और कहा कि आज पितृ अमावस्या का पावन पर्व है आज हम अपने पितरों को वर्ष भर के लिए विदाई देंगे आयोजन समिति द्वारा ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने से ग्रामीण क्षेत्रों में एक बहुत ही अच्छा धार्मिक वातावरण एवं आपसी भाइचारा प्रेम सौहाद्र्र का निर्माण होता है श्रीमती बाबर ने ग्रामवासियों को आने वाले शारदीय नवरात्र पर्व की भी अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम के इस अवसर पर अशोक चाँद कुर्रा सोसाइटी में कार्यरत सभी कर्मचारी गण ग्राम पटेल भीखम देवांगन राम स्वरूप साहू संजय सोरी ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष संतोष देवांगन उपाध्यक्ष घनश्याम देवांगन प्रेम लाल देवांगन नीलेशवरी साहू डामेश्वरी साहू पंच बलाराम देवांगन अध्यक्ष कुर्रा सोसाइटी एवं मोखा के ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।