नवाचार और उन्नत तकनीक से ही सहकारिता का सशक्तीकरण – डॉ अनंत दीक्षित
धमतरी। अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह 2024 के द्वितीय दिवस के विषय सहकारी संगठनों में नवाचार, तकनीक व कुशल शासन पर प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित रामपुर के धान खरीदी केंद्र परिसर में 15 नवंबर 2024 को मुख्य वक्ता विषय विशेषज्ञ डॉक्टर अनंत नारायण दीक्षित पूर्व प्राचार्य शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धमतरी, पूर्व अध्यक्ष पैक्स रामपुर तोडर राम साहू, जिला सहकारी संघ धमतरी के पूर्व अध्यक्ष टेमनलाल साहू, पूर्व संचालक पैक्स रामपुर ईश्वर निषाद की गरिमामयी में उपस्थिति में संपन्न हुआ। मुख्य वक्ता डॉ दीक्षित ने कहा कि कृषि और ग्रामीण विकास में सहकारिता की सफलता असंदिग्ध है। इसने हमारे ग्रामीण आर्थिक समाज को गरीबी और शिक्षा से बाहर निकालने में उल्लेखनीय काम किया है, परंतु आज तकनीक एवं प्रबंध कौशल का युग है। सहकारिता को आधुनिक स्पर्धात्मक युग में भी प्रासंगिक बने रहने हेतु नवाचार और तकनीक को गले लगाना होगा तथा उच्च प्रबंधकीय कौशल की स्थापना करनी होगी।
नवाचार को आर्थिक विकास का इंजन कहा जाता है, नवाचार के अभाव में कोई उद्यम जीवित नहीं रह सकता। नवाचार मांग और पूर्ति के दशाओं में परिवर्तन लाते हैं, जिससे बाजार विकसित होता है। नवाचार के प्रबंधन में तकनीक का विशेष महत्व होता है। नवीनतम तथा उन्नत तकनीक ही नवाचार को सफल बनाती है। प्रत्येक व्यवसाय अपने व्यवसाय की आवश्यकताओं के अनुसार ही तकनीक का चयन करता है। आज सूचना प्रौद्योगिकी के युग में डिजिटल तकनीक के साथ रोबोटिक्स, कृत्रिम मेधा, मशीन लर्निंग जैसी नवीनतम तकनीक चलन में है। यदि सहकारी समितियो को बाजार की स्पर्धा में सफल होना है तो उन्हें भी इन नवीनतम तकनीकों को अपनाने के लिए तैयार रहना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन संघ प्रबंधक ए पी गुप्ता एवं आभार प्रदर्शन पैक्स रामपुर प्रभारी डोमन लाल साहू ने किया।