जोधापुर में नवकार महिला मंडल एवं एस.पी. महोदय द्वारा 15 पौधों का वृक्षारोपण
धमतरी जिले के पुलिस अधीक्षक श्रीआंजनेय वार्णेय एवं नवकार महिला मंडल के सौजन्य से आज मा. शाला जोधापुर में पर्यावरण को हरा भरा रखने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार के फलदार पौधों का रोपण किया गया। आज के इस युग में पौधों की आवश्यकता दोगुनी हो गई है लेकिन पौधे लगातार कटते ही जा रहे हैं जिससे हमारी जलवायु पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है इसे हमें ही अपने आने वाले भविष्य के लिए संजोना होगा संवारना होगा इसलिए नवकार महिला मंडल अलग-अलग जगह पर वृक्षारोपण करके इस लक्ष्य को साकार करने का प्रयास कर रहे हैं इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय ने बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए बहुत आवश्यक सुझाव दिए ।नवकार महिला मंडल ने शाकाहार के लिए बच्चों को विशेष जोर दिया माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक एम दास ने इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक एवं नवकार महिला मंडल का आभार व्यक्त किया। शाला परिवार की ओर से दीपक दुबे, जागेश्वर सेन, भूपेश्वरी कोसरे ने वृक्षारोपण में विशेष सहयोग प्रदान किया। एवं नवकार महिला मंडल अध्यक्ष संतोष मिनी ने भी एसपी सर के सरल सहज स्वभाव की प्रशंसा की और ऐसे प्रशासनिक अधिकारी के सहयोग को पाकर मंडल बहुत ही खुश एवं गौरवान्वित महसूस कर रहा था साथ ही कुसुम जी गोलछा ने बच्चों को शाकाहार बनने के लिए प्रेरित किया इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष संतोष मिनी सचिन कुसुम गोलछा मंडल के अन्य सभी सदस्य मौजूद थे