सेवा पखवाड़ा के तहत पारख परिवार द्वारा किया गया मां के नाम पर पौधो का रोपण
विकास कार्यों के चलते और जीवन यापन में विविधता के चलते हम पर्यावरण, पेड़ पौधों का महत्व भूल चुके हैं। पेड़ पौधों का महत्व सनातन धर्म में प्रारंभ में से ही है। इनमें देवताओं का वास होता है। पूरी सृष्टि को चलाने की क्षमता इनमें होती है। किसी भी पेड़ का हर अंग इंसानी जीवन में कोई ना कोई काम आता है। हम सिर्फ पौधे लगाने की गिनती पर ध्यान ना दें, बल्कि एक भी पौधा लगाए उसके बढ़ते तक उसके संरक्षण पर ध्यान दें। हम बढ़ते प्रदूषण, ग्लोबल वार्मिंग, गर्मी आदि तकलीफों से छुटकारा पा सकते हैं हम आने वाली पीढियां को लगातार पौध संरक्षण पर बल दिया। पर्यावरण संरक्षण के लिए जन जागरण का हिस्सा बनने के लिए सबसे अपील की गई। पेड़ पौधे ही मनुष्य जीवन को बचाने में कारगर हो सकते हैं।प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस एवं पारख परिवार के स्वर्गीय छोटे रानू लाल, स्वर्गीय केसर देवी स्वर्गीय मोती लाल पारख की पुण्य स्मृति अवसर पर कृषि उपज मंडी परिसर में ट्री गार्ड सहित आम और कदंब के पौधे रोपे पूर्ण सुरक्षा सहित रोपे गये. इस अवसर पर पदम पारख , बिदेशी राम साहू उप निरीक्षक, मनोहर लाल सोनवानी उप निरीक्षक, कृष्ण कुमार निर्मलकर , प्रभा बाई आदि उपस्थित थे.