राष्ट्रवादी मंच टीम हल्ला बोल के प्रांतीय अधिवेशन मे धमतरी के कोमल सार्वा दिया गया प्रदेश सह सचिव जैसा महत्वपूर्ण दायित्व
सनातनियो और देशवासियो को दुष्प्रचार और प्रपोगेंडा से बचाने रायपुर में हुआ प्रांतीय अधिवेशन
प्रदेश संगठन मंत्री भाजपा पवन साय ,उप मुख्यमंत्री अरुण साव , ताराचंद जी महाराज, दिव्यकांत जी महाराज,बिलासपुर विधायक शुशांत शुक्ला, पूर्व विधायक रजनीश सिंह,सीनियर एमपीओ बिलासपुर पुर्णेन्दु भट्ट,पूर्व एडीजे बिलासपुर श्री यशवंत, सीएसडीसी प्रमुख सतीश गोकुल पांडा की उपस्थिति मे धमतरी शहर के कोमल सार्वा को प्रदेश सह सचिव का दायित्व दिया गया था. प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मानिकपुरी की उपस्थिति मे प्रदेश संग़ठन मंत्री राकेश चंद्राकर ने विधिपूर्वक नाम की घोषणा की थी. उक्त दो दिवसीय प्रांतीय अभिवेशन रायपुर में आयोजित किया गया.जिसमे कोमल सार्वा को मिले दयित्वो के बखूबी निर्वहन के लिए सम्मानित भी किया गया.साथ ही छतीसगढ़ राष्ट्रवादी मंच के टीम हल्ला बोल के समस्त परिवार जनो ने निरंतर राष्ट्रवादी कार्य करने के लिये कोमल सार्वा को शुभकामनायें दी.श्री सार्वा ने बताया कि वर्तमान व विगत वर्षो में राज्य व देश में सनातन धर्म के खिलाफ दुष्प्रचार का प्रपोगेंडा देश विरोधी ताकतों द्वारा चलाया जा रहा है.इसके माध्यम से देश को तोड़ने और सनातन धर्म को बदनाम करने और सनातनियो को भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है.इससे सभी सनातनियो और देशवासियो को बचाने समाज के बुद्धजीवियो द्वारा जो लेख लिखा जाता है उसे प्रचारित कर जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया जाता है.देश में सनातन धर्म को आक्रमणकारियों से बचाने निश्वार्थ भाव से कार्य राष्ट्रवादी मंच टीम हल्ला बोल के कार्यकर्त्ता कर रहे है.