घरेलू गैस पर 200 कम कर प्रधानमंत्री ने बहनों को दिया सम्मान, सुरक्षा एवं समृद्धि का रक्षा सूत्र – रंजना साहू
देश की बहनों की ओर से विधायक ने प्रधानमंत्री का जताया आभार
धमतरी। रक्षाबंधन पर प्रधानमंत्री ने बहनों को सौगात दी है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट ने देश की समस्त बहनों को रक्षाबंधन का उपहार देते हुए घरेलू गैस सिलेंडर के मूल्यों में 200 रुपए की कटौती करने का अभूतपूर्व निर्णय लिया है, यह प्रधानमंत्री का बहनों के प्रति सुरक्षा एवं समृद्धि का रक्षा सूत्र हैं। वहीं अब उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को प्रति सिलेंडर कुल 400 रुपए की सब्सिडी मिलेगी। विधायक रंजना साहू ने बताया कि देश की प्रधानमंत्री ने उज्ज्वला योजना की सौगात दी मातृशक्तियों को धुएं से मुक्ति का अवसर दिया, महिलाओं के सम्मान की रक्षा किए, रक्षाबंधन के पावन पर्व पर प्रधानमंत्री ने उपहार देते हुए घरेलू गैस में 200 रुपए कम करके अपनी राष्ट्रभ्राता होने का धर्म निभाया है, हम सभी बहनों के लिए उनका स्नेह प्रेम विश्वास हमें सदैव संबल प्रदान करते आई है, प्रधानमंत्री जी ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए गृहणियों को रक्षाबंधन का उपहार दिए हैं। स्वच्छ ईंधन सम्मान सुरक्षा और समृद्धि का रक्षा सूत्र है इसे सर्वप्रथम भारत देश की महिलाओं के लिए प्रधानमंत्री ने उज्जवला गैस योजना लाई और अब गैस सिलेंडर के दाम में कम करने के साथ साथ 75 लाख घरों को नए उज्जवला गैस कनेक्शन देने की का निर्णय लिया गया जो की मोदी का रक्षाबंधन के पूर्व संध्या में अपनी बहनों के लिए तोहफा है। विधायक रंजना साहू ने जनकल्याणकारी निर्णय हेतु प्रधानमंत्री का क्षेत्रवासियों की ओर से आभार व्यक्त किए है।