ओम लक्ष्मी कंप्यूटर इंस्टीट्यूट द्वारा बांधा गया रक्षासूत्र
धमतरी। ओम लक्ष्मी कंप्यूटर इंस्टिट्यूट धमतरी द्वारा भाई-बहन के अटूट स्नेह एवं रिश्तो का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर शहर के विभिन्न समाज जनों अधिकारियों एवं कर्मचारियों को रक्षा सूत्र बांधकर रक्षाबंधन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। संस्थान द्वारा जिले की एएसपी मधुलिका सिंह एवं रुद्री तथा धमतरी कोतवाली थाना के पुलिस अधिकारी, एवं जवानों को तथा विभिन्न चौक पर तैनात यातायात जवानों को राखी बांधी गई। सिहावा चौक स्थित बाल अनाथालय में बच्चों को, पत्रकारों, 108 तथा 102 एंबुलेस सेवा वाहन चालकों तथा रक्षाबंधन के पर्व में अहम भूमिका निभाने वाले पोस्ट मैन को भी रक्षा सूत्र बांधकर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई। इस अवसर पर संचालक वेदप्रकाश साहू, विकास राठी, शिक्षिका नीलम विश्वकर्मा, हिमांशी टंडन, चंचल यादव, डिंपल यादव एवं छात्राओं संगीता, हेमा, खेमलता, गामिनी, फलेश, चांदनी, तुसली, चंचल उपस्थित रहे।