राम कथा निमंत्रण, न्याय योजना, गौरव यात्रा की जानकारी देने सीएम हाउस पहुंचे आनंद पवार व ऋतुराज पवार
धमतरी। मां विंध्यवासिनी के आंचल धर्म की नगरी धरम तराई में ब्रह्मलीन भैया जी राव पवार एवं स्व. श्रीमति जशोदा बाई पवार की पुण्य स्मृति में राष्ट्रीय गोशाला मैदान में दिव्य श्री राम कथा का आयोजन किया गया है, श्री राम कथा का रसपान पूज्य प्राची देवी हनुमंत कृपा जबलपुर के मुखारविद से अपनी दिव्य और मधुर वाणी से कोटि कोटि जनों के भगवत प्राप्ति के मार्ग में साधन बनकर करेंगी। इस पुण्य अवसर पर साध्य तक पहुंचने सभी धर्मानुरागियों के क्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी निमंत्रण देने मां विंध्यवासिनी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष युवा नेता आनंद पवार और ऋतुराज पवार मुख्यमंत्री निवास पहुंचे। युवा नेता आनंद पवार ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सरकार द्वारा संचालित न्याय योजना की गौरव यात्रा के संबध में विस्तृत जानकारी दी और बताया कि मुख्यमंत्री बघेल की महती न्याय योजनाओं जिसमें, राम वन पथ गमन, गोधन न्याय, आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, किसान न्याय, राजीव युवा मितान, मुख्यमंत्री मितान, बिजली बिल हॉफ, बेरोजगारी भत्ता, आदिवासी नृत्य महोत्सव, छत्तीसगढ़ी ओलंपिक सहित सभी फ्लैगशिप योजनाओं को झाकी के माध्यम से नगर के प्रमुख मार्ग से जनता के बीच प्रचार प्रसार किया जाएगा, मुख्यमंत्री ने सराहना करते हुए शुभकामनाए दी और योजनाओं का प्रचार प्रसार करते रहने कहा।