पानी की शुद्धता से लेकर पर्याप्त उपलब्धता पर फोकस
बैठक में पेयजल व्यवस्था को और बेहतर बनाने लिए गए अहम निर्णय
धमतरी – नगर पालिक निगम जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी का खास फोकस शहरवासियों को शुद्ध और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने पर है। निरन्तर प्रयास के चलते अपने कार्यकाल में उन्होंने बेहतर पेयजल व्यवस्था दिए, साथ ही आने वाले समय में भी बेहतर से बेहतर पेयजल व्यवस्था बना रहे इसके लिए जुटे हुए है। हाशमी ने अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक बुलाकर उनसे सलाह किए और अपने इस जल विभाग कार्यकाल का अंतिम दौर होने के बावजूद वर्तमान में एवं आने वाले समय में भी बेहतर पेयजल व्यवस्था बना रहे इसके लिए छुट्टी के दिन भी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया। जल विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक में विस्तार पूर्वक सलाह मशवरा किए, सबकी बातों को गंभीरता से लेते हुए गर्मी की तैयारी हेतु शहर के सभी तालाबों को भरने सिंचाई विभाग को पत्र जारी करने एवं तालाब भरने वाली लाइन की सफाई करने निर्देशित किया। सभी प्रकार के मोटर पंप उपलब्ध रखने और जल एवं विद्युत विभाग से संबंधित सभी प्रकार के समान उपलब्ध रखने कहा। इसके अलावा बैठक में रुद्री से डायरेक्ट फिल्टर प्लांट में पानी लाने की बात पर चर्चा हुआ, इस कार्य मे हाशमी की खास दिलचस्पी है, कार्य होने से पानी की बर्बादी रुकेगी और जितनी जरूरत उतना पानी फिल्टर प्लांट में आएगा जिससे नहर में भारी मात्रा में पानी छोड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी इससे निगम को कई लाखों रुपए की बचत होगी। सड़क बत्ती सुधार कार्य हेतु उचित व्यवस्था करने पर चर्चा हुई। शहर के हर वार्डों में नाली से लगकर कई लोगों के घरों के नल कनेक्शन लगे हुए हैं जिसका महापौर, सभापति एवं आयुक्त और जल विभाग अध्यक्ष हाशमी के निर्देश पर सर्वे कराया गया था और उसे नाली से हटाकर व्यवस्थित करने जल विभाग में निर्णय लिया गया था, जिसका टेंडर कर ठेकेदार को नाली से लगे नल कनेक्शन को किनारे व्यवस्थित करने का आदेश दिया गया है, जिससे शहर वासियों को वर्तमान और भविष्य में गंदे पानी की समस्या से निजात मिलेगी।जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी के प्रयासों से शहर के हर वार्डों के नाली से लगे घरों के नल कनेक्शन को बाजू में शिफ्टिंग करने लगभग 85 लाख के कार्य होंगे।ये भी इस कार्यकाल का अपने आप में बेमिसाल काम है।इसके अलावा बन रहे फिल्टर प्लांट को गुणवत्ता के साथ जल्द पूर्ण करने और शहर में निर्माणाधीन तीनों विशाल ओवर हैंड टैंक से शहर वासियों को पेयजल सप्लाई की बेहतर व्यवस्था करने और जहां जहां पाइपों में पेयजल नहीं पहुंचा है वहां और जहां पाइप लाइन नहीं बिछा हुआ है वहां वहां पाइप लाइन बिछाकर शहर में बेहतर पेयजल व्यवस्था सुचारू रूप से उपलब्ध कराने हाशमी ने निर्देश दिए। शनिवार को हुई बैठक में जल अधीक्षक प्रकृति जगताप, इंजीनियर लोमस देवांगन, प्रमेश पेंन्द्रीया, लिपिक राजेंद्र यादव सहायक लिपिक मंगलू निर्मलकर, धर्मेश सिंधे एवं सोमनाथ रजक, खगेश, टेमन आदि कर्मचारी मौजूद थे।