भिलाई के नेहरू आर्ट गैलरी प्रदर्शनी में लगाई गई सार्थक के 6 बच्चों की पेंटिंग
धमतरी समाजसेवी संस्था जी. ई. फाउंडेशन भिलाई के डायरेक्टर प्रदीप पिल्लई सार्थक के बच्चों से मिलने और सर्टिफिकेट एवं उपहार देने सार्थक स्कूल धमतरी आए।ज्ञात हो कि, 10 दिसंबर को जीई फाउंडेशन द्वारा भिलाई में दिव्यांगजनोंं के लिए रंगो की उड़ान ” पेटिंग प्रतियोगिता आयोजितंकी गई थी। 16 स्कूल के दिव्यांग बच्चे सम्मिलित हुए थे। सार्थक के 13 विशेष बच्चों ने भी इसमें हिस्सा लिया था। उनमें से 6 बच्चों_ हर्षिता, नेमेश, यज्ञदत्त , देवश्री, मनीषा, और ईशु की पेंटिग्स नेहरू आर्ट गैलरी भिलाई में प्रदर्शनी के लिए सिलेक्ट किया गया और इनको पुरस्कृत किया गया। कुछ कारणवश बच्चे भिलाई के आयोजन में उपस्थित नहीं हो पाए, इसलिए प्रदीप पिल्लई बच्चों का हौसला अफजाई करने स्वयं सार्थक धमतरी आए और बच्चों को सर्टिफिकेट एवं उपहार दिया। धमतरी की एक कुशल पेंटिंग आर्टिस्ट, कृति फाउंडेशन की संचालिका जानकी गुप्ता अतिथि के रूप में उपस्थित हुईं । उन्होंने मानसिक दिव्यांग बच्चों की चित्रकारी की प्रतिभा पर प्रसन्नता जाहिर की और उन्हे चित्रकारी के सरल तरीकों से मार्गदर्शन देने की बात कही।
सार्थक अध्यक्ष डॉ. सरिता दोशी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, स्कूल के विशेष बच्चों को 3 वर्ष पूर्व, पेंटिंग के लिए जीई फाउन्डेशन ने पहला और बहुत उत्साहवर्धक प्लेटफार्म दिया है।परिणाम वश बच्चे आज ड्रॉइंग_ पेंटिंग कर, अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रर्दशन कर रहे हैं। इस अवसर पर कृति फाउंडेशन की अध्यक्ष जानकी गुप्ता, सुभाष मलिक, मैथिली गोड़े, गीतांजलि देवी, स्वीटी सोनी, देविका दीवान, सुनैना गोड़े उपस्थित थे।