5 जी के जमाने में जिले के कई गांव में नहीं मिल रही है 2 जी की भी सुविधा
जिले के कई गांव में नहीं है इंटरनेट कनेक्टिविटी
नगरी सिहावा व मगरलोड के कुछ गांव में लोग है इंटरनेट सुविधाओं से वंचित
धमतरी। आज का दौर 5 जी इंटरनेट सुविधा का है धमतरी शहर में भी एक निजी टेलीकाम कंपनी द्वारा ट्रायल पर 5 जी की सुविधा प्रदान की जा रही है। लेकिन विडम्बना है कि जिले के कुछ ऐसे भी गांव है जहां आज भी इंटरनेट कनेक्टिविटी की सुविधा नहीं है।
आज इंटरनेट व आधुनिक मोबाईल, कम्प्युटर आम आदमी की जिंदगी का हिस्सा है। इससे कई काम आसानी से हो जाता है। मोबाईल पर लोग आनलाईन कार्य करने के साथ ही मनोरंजन भी करते है। लेकिन जिले के नगरी सिहावा व मगरलोड क्षेत्र के कुछ गांव में इंटरनेट कनेक्टिविटी ही नहीं है। इससे लोगों को विभिन्न कार्यो के लिए तहसील या जिला मुख्यालय आना पड़ता है। बता दे कि साल 2016 में एक सर्वे कराया गया था जिसमें यह स्पष्ट हुआ कि जिले के 127 पंचायतों में इंटरनेट की सुविधा नहीं है। और इनके आश्रित गांवो को जोड़ दे तो उस समय ही 200 से अधिक गांवो में इंटरनेट की सुविधा नही थी। बीते 8 सालों में इंटरनेट सुविधाओं में काफी विस्तार हुआ है नेट की स्पीड बढ़ी है। 3 जी, 4जी से बढ़कर अब 5 जी की सुविधा मिलने लगी है। इससे इंटरनेट सरपट दौडऩे लगा है। मिनटो का कार्य चंद सेेकंड मेें हो जाता है।
अंजान है सोशल मीडिया प्लेट फार्म व कई ऐप से
जिन पिछड़े इलाकों में इंटरनेट नहीं है वहां के लोग आज भी सोशल मीडिया और अन्य ऐप से अंजान है। जबकि सामान्य आदमी के जीवन का यह अभिन्न अंग बन चुका है। आज रील्स बनाने का क्रेज है। फेसबुक, इंस्टाग्राम, एप्स पर लोग अपने विचार व्यक्त करते है। देश दुनिया से जुड़े रहते है। कई मनोरंजन व सुविधा जनक ऐप से जुड़े रहते है। लेकिन इन सबसे उक्त क्षेत्र के लोग अंजान है।
नहीं मिल पाती जानकारी
आज के दौर में अधिकांश कार्य आनलाईन होता है। साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार व मौसम व अन्य जानकारी आनलाईन इंटरनेट के माध्यम से साझा की जाती है। लेकिन जिन क्षेत्रो में यह तो इंटरनेट की सुविधा नहीं है या काफी कमजोर कनेक्टिविटी रहती है वहां लोगो को यह जानकारी आसानी से उपलब्ध नहीं हो पाती इससे वे कई अवसरों से भी वंचित हो जाते है। युवाओं का कहना है कि उन्हें 5जी, 4जी नहीं बल्कि इतनी कनेक्टिविटी मिलनी चाहिए की वे इंटरनेट का इस्तेमाल ही कर सकें।