समाज के संगठन को मजबूत और एकजुट बनाए- होरीलाल
धीवर समाज नगरी के पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से हुआ चुनाव
कैरियर काउंसलिंग एवं मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन 8 को
धमतरी । धीवर समाज धमतरी परगना के अंतर्गत आने वाले नगरी परिक्षेत्र के पदाधिकारियों का चुनावी बैठक ग्राम सांकरा में 2 जून को हुआ। बैठक की अध्यक्षता परमेश्वर फूटान, महासंरक्षक ने किया। बैठक में धमतरी परगना के संरक्षक होरीलाल मत्स्यपाल, अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद जगबेड़हा, सचिव सोहन धीवर, कोषाध्यक्ष सोनू नाग, उपाध्यक्ष भुवनलाल धीवर, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष संध्या हिरवानी, अध्यक्षा आशा धीवर, दुर्गेश रिगरी युवा प्रकोष्ठ आदि प्रमुख पदाधिकारियों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से पंचगण परमेश्वर धीवर कूपपारा, हेमनाथ कोरमुड़पारा, भवप्रकाश तारक गांधी चौक एवं नारायण मत्स्यपाल छिंदपारा चुने गए। महिला प्रकोष्ठ में अध्यक्ष राजकुमारी, उपाध्यक्ष राधिकाबाई, कोषाध्यक्ष डालीबाई, सचिव चुन्नीबाई, एवं सदस्यगण अहिल्याबाई, कुमारीबाई, मेनका, संतोषी, दुलेश्वरी, डमेश्वरी, सुनीता एवं राहीबाई धीवर चुने गए। युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष भवप्रकाश तारक, उपाध्यक्ष हेमनाथ धीवर, कोषाध्यक्ष बोमेश्वर धीवर, सचिव संतोष धीवर एवं सहसचिव नारायण मत्स्यपाल निर्विरोध चुने गए। ग्राम राजपुर से पंच रंजीत तारक एवं हेमलाल रिगरी चुने गए। महिला प्रकोष्ठ हेतु रेवती बाई, चिंतामणि कोसरिया, युवा प्रकोष्ठ से डमेश्वर एवं विनय कुमार सर्वसम्मति से चुने गए। धीवर समाज नगरी ग्रामीण संरक्षक घनश्याम तारक, अध्यक्ष भुवनलाल मत्स्यपाल, उपाध्यक्ष प्रमोद तारक, कोषाध्यक्ष योगेश तारक, सचिव धर्मेंद्र तारक तथा समाज सेवक टेमनलाल आदि सर्वसम्मति से चुने। महासंरक्षक द्वारा सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। महासंरक्षक परमेश्वर फूटान ने कहा कि नगरी परिक्षेत्र में धीवर समाज के भवन की अत्यंत आवश्यकता है इस पर गंभीरता से विचार एवं कार्य किया जाना चाहिए। संरक्षक होरीलाल मत्स्यपाल ने कहा कि समाज के संगठन को मजबूत और एकजुट बनाए। अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद जगबेड़हा ने कहा कि युवाओं एवं महिलाओं को और अधिक सक्रिय भूमिका निभाना चाहिए। सचिव सोहन धीवर ने बताया कि 8 जून को दोपहर बजे धमतरी में समाज द्वारा विशाल कैरियर काउंसलिंग एवं मार्गदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें कक्षा 10वीं, 12वी एवं उच्च कक्षाओं के छात्र छात्राओं को विषय विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा। महिला प्रकोष्ठ की प्रदेशाध्यक्ष संध्या हिरवानी ने महिलाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि महिलाएं अपने आपको कमजोर न समझें। आप हर कार्य कर सकते हैं। महिला प्रकोष्ठ धमतरी की अध्यक्षा आशा धीवर ने कहा कि मातृशक्ति अपने बच्चों को संस्कारवान बनाएं, महिलाएं अपने घर में अच्छा माहौल बनाएं। बैठक में धमेश्वरी, सावित्री, रामेश्वरी, उषाबाई, संगीता, मीनाबाई, रुक्मणी, सुनीता, राहीबाई, कुमारी बाई, लीलाबाई, चंद्रलेखा, धूलेश्वरी, अहिल्या राजकुमारी, गायत्री, मधु, राधिका, मीराबाई, संतोषी, गिरवर, चंदूलाल, नकुल, मोहनलाल राधेलाल, हेमनाथ, डगेश्वर, श्यामलाल, रामभाऊ, गणेश, गिरवर, चंदूलाल, गिरधर, गीता, रामानुज, ईश्वर, रामेश्वर, प्रेमलता, जनकलाल सत्यजीत, भवप्रकाश, योगेश, मनोहर, घनश्याम, हेमनाथ, खिलावन, बालेश्वर टैमनलाल आदि उपस्थित हुए।