स्वामी टेऊँराम जी महाराज के जन्मोत्सव के तहत धूमधाम से मनाया जा रहा चालीहा महोत्सव
धमतरी। श्री प्रेम प्रकाश मण्डलचार्य सद्गुरु स्वामी टेऊँराम जी महाराज के 138 वें जन्मोत्सव के जारी चालीहा महोत्सव के चौथे दिन के चालीसा पाठ एवं् सत्संग का कार्यक्रम श्री प्रेम प्रकाश आश्रम धमतरी में स्व. टेकचंद आहूजा के पुत्र प्रहलाद आहूजा परिवार द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें संत लोकेश जी के द्वारा अमरापुर वाणी के राग कोहियारी में पूज्य आचार्य जी द्वारा रचित भजन में बताया गया है कैसे भक्त वत्सल भगवान अपने प्रेम से परिपूर्ण भक्तों के घर आकर भक्तों के सुख दु:ख में साथ रहकर सुख के क्षणों में खुशी बढ़ा देते हैं एवं दु:ख के समय दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान कर दु:ख की तीव्रता कम कर दु:ख के समय को आसानी से व्यतीत करा देते हैं एवं अपने भक्तों की सुगमता पूर्वक पालना करते हैं.
इस भजन सत्संग के पश्चात् उपस्थित सभी भक्तों के द्वारा सामूहिक रुप से स्वामी टेऊँराम चालीसा पाठ को स्वरबद्ध हो गाकर पठन किया एवं गुरुब के प्रसाद चटनी ढोढा का भोग लगाकर उमंग पूर्वक खुशी मनाते हुए नाचते गाते हुए उत्सव का आनंद लिया।